चेतावनी: शीघ्र किराया न मिला तो 31 पटवारी कार्यालयों पर लग सकते हैं ताले

शीघ्र किराया न मिला तो 31 पटवारी कार्यालयों पर लग सकते हैं ताले
  • सामूहिक पत्र परिषद लेकर दी चेतावनी
  • जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी तहसील के तहत राजस्व विभाग के 7 मंडल कार्यालय है। जिनके तहत 41 पटवारी कार्यालय शुरू है। उसमें से 31 पटवारी कार्यालय किराए के मकानों में स्थित है। जिसका पिछले कई वर्षों से किराया बकाया है। इसको लेकर मकान मालिकों ने जिला प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए बकाया किराए का शीघ्र भुगतान नहीं करने पर उक्त सभी 31 पटवारी कार्यालयों पर सामूहिक रूप से ताला जड़ने की चेतावनी भंडारा में आयोजित पत्र परिषद में दी। पत्र परिषद में मकान मालिकों ने बताया कि इस विषय में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एक माह के भीतर बकाया किराया प्रदान करने की मांग की है। अन्यथा सभी 31 कार्यालयों को सामूहिक रूप से ताला जड़ने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि पटवारी कार्यालय ग्रामीण कृषि व्यवस्था की बुनियाद है। राजस्व विभाग के केवल पवनी तहसील में 31 कार्यालय ऐसे है, जो किराए के मकान में है। उन्होंने बताया कि इनका किराया पहले 700 रुपए था, उसे वर्ष 2013 में बढ़ाकर एक हजार किया गया है। जिसमें बिजली बिल समेत टैक्स भी मकान मालिक को भरना है। वर्ष 2013 से इन कार्यालयों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। उसमें भी अब पिछले कुछ वर्षों से इन मकानों का किराया बाकी है। कभी-कभी एक दो माह का किराया देकर मकान मालिकों को चुप कराया जाता है। इस विषय में मकान मालिकों ने व्यक्तिगत तौर पर तत्कालीन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे थे। किंतु प्रशासन ने सुध नहीं ली। इसीलिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र किराया प्रदान करने की मांग की है। एक माह के भीतर पिछले कुछ वर्षों से बकाया किराया नहीं मिलने पर पटवारी कार्यालयों को सामूहिक रूप से ताला जड़ने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी है। इस समय पत्र परिषद में भाजपा के भंडारा-पवनी विधानसभा प्रभारी अनूप ढोके, तिर्री के नरेंद्र आयतुलवार, देवराव मेश्राम, डाॅ. हरडे, बंडू धरमशहारे, आनंद खोब्रागड़े, अशोक कुर्झेकर, पालोरा के मनोज भोंगाडे, देवानंद पंचभाई, अनिल जिभकाटे, शेवंता तलमले, प्रमिला कोल्हे, ज्ञानेश्वर पारधी, पुण्यवान तागडे, उमाजी देशमुख, पुंडलिक गभने, सुधाकर काटेखाये, बिसन जिभकाटे, रामचंद्र रामटेके, सुरेश कोरे, मंदा गायकवाड, धनराज भोवते, गोपाल ठवरे तथा अन्य मकान मालिक उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2023 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story