- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पूरा टैक्स जमा करने वाले करेंगे...
Bhandara News: पूरा टैक्स जमा करने वाले करेंगे हवाई जहाज से हैदराबाद की सैर, ड्रा निकालेगा ग्रा.पं.

- टैक्स वसूली के लिए वनमाझरी गुट ग्रापं ने भिड़ाई जुगत
- दूसरा क्रमांक पाने वाले परिवार को मिलेंगा सौ किलो श्रीराम चावल
- तृतीय क्रमांक वाले परिवार के 5 सदस्य मुफ्त में करेंगे नागझिरा अभयारण्य में जंगल सफारी
Bhandara News साकोली तहसील के ग्राम वलमाझरी स्मार्ट गुट ग्राम पंचायत ने टैक्स वसूली के लिए अनोखी जुगत भिड़ाई है। टैक्स अदा करने वाले नागरिकों को आकर्षक उपहार दिए जायेंगे। इसके लिए ड्रा निकाला जाएगा। घर टैक्स की पूर्ण रकम अदा करने वाले प्रथम पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति को हवाई जहाज से हैदराबाद जाने का मौका मिलेगा। दूसरा क्रमांक प्राप्त परिवार को सौ किलो जय श्रीराम चावल उपहार स्वरूप दिया जाएगा। तृतीय क्रमांक प्राप्त परिवार के 5 सदस्यों को नागझिरा अभयारण्य सफारी का सुनहरा मौका मिलेगा। ऐसा सराहनीय निर्णय ग्राम पंचायत ने बुधवार, 23 अप्रैल को आयोजित ग्राम पंचायत की मासिक सभा में लिया है।
साकोली तहसील के ग्राम खैरी-वलमाझरी ग्राम पंचायत खैरी, वलमाझरी, पिटेझरी और आमगांव ऐसे चार गांव मिलकर गुट ग्राम पंचायत है। इस गुट ग्राम पंचायत को अब तक कई पुरस्कार मिले है और संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान एवं राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा में राज्य स्तरीय तृतिय तथा केंद्र सरकार से स्मार्ट ग्राम पुरस्कार भी मिला है। ग्राम पंचायत गांवों में पूरे साल विभिन्न उपक्रम चलाता है।
आयोजित उपक्रमों में गांव के लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलता है। यह उत्साह कम न हो इस लिए गांव के सरपंच पुरूषोत्तम रूखमोडे ग्रामीणों के लिए नए- नए विचार खोजकर प्रशासन व्दारा मार्गदर्शन लेकर उपक्रम चलाते हैं। उनके इस कार्य को ग्राम पंचायत पदाधिकारी, कर्मचारी, सचिव, गांव के वरिष्ठ नागरिक ओर ग्रामीण सहकार्य करते है। गांव में 23 अप्रैल को हुई गुट ग्राम पंचायत की मासिक सभा में वर्ष 2025-2026 के सभी प्रकार के घर एवं जल टैक्स और इसके पहले रहा बकाया टैक्स 15 मई तक लाभार्थी भरेंगे ऐसे लाभार्थियों का लकी ड्रा निकाला जाएगा। इस लकी ड्रा में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने वाले परिवार काे एक सदस्य नागपुर से हैद्राबाद हवाई यात्रा, वहां रहने की सुविधा और वापसी के लिए रेलवे का एसी कंपार्टमेंट की सेवा का अवसर मिलेगा।
दूसरा क्रमांक प्राप्त परिवार को 100 किलो श्रीराम चावल, तृतीय क्रमांक प्राप्त परिवार के 5 सदस्यों को नागझिरा अभयारण्य सफारी, चौथे क्रमांक के परिवार को 20 किलो तुअर दाल, पांचवें क्रमांक के परिवार को 1 टिन खाद्य तेल और छठे क्रमांक के परिवार को 1 चांदी का सिक्का ऐसा उपहार दिया जाएगा। साथ ही ड्रा के साथ सभी टैक्स भुगतान करने वाले प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क आटा उपलब्ध और आरो का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
Created On :   26 April 2025 3:41 PM IST