- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गर्मी बढ़ने से घटा जलस्तर, भंडारा...
Bhandara News: गर्मी बढ़ने से घटा जलस्तर, भंडारा जिले के ग्रामीण अंचल में गहराया जलसंकट

- पानी के अभाव में सब्जी उत्पादक संकट में
- राजीव सागर बांध का पानी नदी में छोड़ने की जरूरत
Bhandara News पिछले करीब पंद्रह दिन से मध्यप्रदेश के सीमावर्ती मोवाड गांव में राजीव सागर बांध का पानी छोड़ने के लिए भंडारा बालाघाट राष्ट्रीय महामार्ग रोककर रखा गया था। ऐसे में महाराष्ट्र की सीमा के दूसरी छोर के नागरिक भी आंदोलन की प्रतीक्षा में है। बावनथडी नदी तट सूखने के कारण दोनों गांवों में संकट आया है। कुएं का जलस्तर अप्रैल माह में घटने के कारण भीषण पानी की किल्लत का नागरिकों को सामना करना पड़ेगा। इस वर्ष बेमौसम बारिश भी नहीं हुई। नदी के तट में पानी नही होने के कारण भाजीपाला उत्पादक किसान संकट में है। जिससे नागरिक परेशान हो चुके हैं। नदी तट पूरी तरह सूख चुका है। बावनथडी नदी पर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश राज्य सरकार के आरक्षित निधि से बावनथडी बांध का निर्माण किया गया है।
जिसके कारण बावनथडी नदी का पानी छोडने की मांग की जा रही है। इस बांध का पानी बावनथडी नदी में छोडने के पश्चात पानी की किल्लत पर कुछ हद तक समाधान मिलेगा। मध्यप्रदेश के मोवाड गांव में नदी में राजीव सागर का पानी छोडने की मांग को लेकर हाल ही में रास्ता रोको आंदोलन किया है। मध्यप्रदेश के किसान इस बात पर संताप व्यक्त किया है। दूसरी छोर पर पानी के लिए आंदोलन छिड़ने की संभावनाएं गहराई है।
पंप स्टेशन से नहीं हो रही जलापूर्ति : नदी तट के गावों में रहने वाले किसानों को जलापूर्ति के लिए पंपगृह बनाया गया है। नदी तट परिसर में किसानों के लिए सब्जियों की फसलें उगाई गई। किंतु अप्रैल माह में नदियों का तट सूखने लगा है। जिससे जलापूर्ति में समस्याएं आ रही है।
Created On :   25 April 2025 3:32 PM IST