नौकरी: दो जिलों में शारीरिक परीक्षा दे सकेंगे पुलिस भर्ती के उम्मीदवार, जून से प्रक्रिया शुरू

दो जिलों में शारीरिक परीक्षा दे सकेंगे पुलिस भर्ती के उम्मीदवार, जून से प्रक्रिया शुरू
  • एसपी ने कहा, 19 जून से प्रक्रिया शुरू होगी
  • 60 पदों के लिए 19 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में 60 पदों के लिए बुधवार 19 जून से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। भर्ती के दौरान प्रत्येक दिन 800 पुरुष व 500 महिला उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। कई उम्मीदवारों ने एक से अधिक जिले के लिए आवेदन किए हैं। ऐसे में दोनों जिले की परीक्षा एक ही दिन रहने पर पुलिस विभाग उपरोक्त उम्मीदवार को किसी एक जिले में 25 जून के पहले परीक्षा देने का अवसर देगा। इसके लिए उम्मीदवार को पहले के जिले में भर्ती में शामिल होने के दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे।

उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने सोमवार 17 जून को पत्र परिषद में दी। मतानी ने बताया कि जिले में पुलिस कान्स्टेबल, चालक, बैंडसमन, सशस्त्र पुलिस कान्स्टेबल, कारागार विभाग कान्स्टेबल के 60 पदों के लिए 19 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए तीन हजार 424 पुरुष तथा 966 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से तीन हजार 108 पुरुष तथा 927 महिला उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र साबित हुए।

19 जून से 22 जून को प्रत्येक दिन 800 पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसी तरह से 24 व 25 जून को लगभग 500 महिला उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से जिन उम्मीदवारों ने दो जिले में आवेदन किए हैं, उनके एक ही दिन में परीक्षा रहने पर ऐसे उम्मीदवार एक स्थान पर परीक्षा देने के बाद 25 जून के पहले दूसरे जिले में जाकर परीक्षा दे सकते हैं।

Created On :   18 Jun 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story