- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पहले दिन नहीं आया एक भी आवेदन,...
लोकसभा चुनाव: पहले दिन नहीं आया एक भी आवेदन, उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु
- भंडारा–गोंदिया लोकसभा सीट
- उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार 20 मार्च से शुरू
- पहले दिन एक भी नामांकन नहीं भरा
डिजिटल डेस्क, भंडारा. भंडारा–गोंदिया लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार 20 मार्च से शुरू हो गई है। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं भरा गया। इसके लिए भंडारा के जिलाधिकारी कार्यालय के परिषद कक्ष में व्यवस्था की गई है। 27 मार्च यह नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। लेकिन अब तक महायुती तथा महाविकास आघाड़ी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में बड़े राजनीतिक दल नामांकन भरने के अंतिम दिन तक उम्मीदवार की घोषणा कर सकते है। नामांकन भरने की अंतिम तारिख छह दिन बाद है। पर इन छह दिनों में से तीन दिन शासकीय अवकाश है। जिसमें शनिवार 23 मार्च को शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। इसी तरह होलिका दहन के चलते 24 मार्च को तथा धूलिवंदन को 25 मार्च को अवकाश रहेगा। ऐसे में 21, 22, 26 व 27 मार्च को ही नामांकन भरे जा सकेंगे। बड़े राजनीतिक दल अंतिम तारिख तक नामांकन भरकर उम्मीदवार को लेकर गोपनीय बरतने की संभावना नजर आ रही है।
बिके 79 नामांकन पत्र
पहले दिन नामांकन भले ही नहीं आए पर जिलाधिकारी कार्यालय से 35 लोगों द्वारा कुल 79 नामांकन पत्र खरीदी गए। एक नामांकन पत्र की किमत 25 हजार रुपए है। नामांकन भरते समय सर्वसामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार रूपए डिपॉजिट राशी जमा रखनी पड़ती है। वहीं एससी, एसटी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत सहुलियत के साथ 12 हजार 500 रुपए भरनी पड़ती है।
राजनीतिक पार्टियों के समक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को दी गईं ईवीएम
जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा सीट को लेकर मतदान होकर 4 जून को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोंदिया स्थित नई प्रशासकीय इमारत के गोदाम में सीलबंद रखी गई ईवीएम मशीनों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय वितरण 20 मार्च को किया गया। ईवीएम एवं वीवीपैट का वितरण करने के लिए जिलाधिकारी प्रजीत नायर की प्रमुख उपस्थिति में राजनीतिक पार्टियों के समक्ष जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को ईवीएम मशीनें दी गई। यह मशीनें पुलिस बंदोबस्त में चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचाई जाएंगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (चुनाव) किरण अंबेकर, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी पंकज गजभिये, तहसीलदार समशेर पठान, अपर तहसीलदार विशाल सोनवने, तहसीलदार अक्षय पोयाम, रविंद्र होड़ी, पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कोरे, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डा. चंद्रहास गोलघाटे, राजनीतिक पार्टियों के राकांपा से नानू मुदलियार, भाजपा के तिजेश गौतम, राकांपा (शरद गुट) के प्रतीक लांजेवार व राघवेंद्रसिंह बैस, कांग्रेस के राजकुमार पटले उपस्थित थे।
जिले में 1288 मतदान केंद्र
63-अर्जुनी मोरगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 319 मतदान केंद्र होकर कंट्रोल युनिट 414, बैलेट युनिट 414 एवं वीवीपैट 446 है। इसी प्रकार 64-तिरोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 296 मतदान केंद्र होकर 384 कंट्रोल युनिट, 384 बैलेट युनिट एवं 414 वीवीपैट है। 65- गोंदिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 362 मतदान केंद्र है। यहां 470 कंट्रोल युनिट, 470 बैलेट युनिट एवं 506 वीवीपैट है। 66-आमगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 311 मतदान केंद्र होकर कंट्रोल युनिट 404, बैलेट युनिट 404 व 435 वीवीपैट है। इस प्रकार जिले में कुल 1 हजार 288 मतदान केंद्र होकर 1 हजार 672 कंट्रोल युनिट, 1 हजार 672 बैलेट युनिट एवं 1 हजार 801 वीवीपैट है।
Created On :   21 March 2024 2:00 PM GMT