- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नागपुर के चार हिस्ट्रीशीटर समेत छह...
नईम शेख हत्याकांड: नागपुर के चार हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपी गिरफ्तार
- चार हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपी गिरफ्तार
- नईम शेख हत्याकांड
- तीन आरोपी अब भी फरार
- नईम के साथ थे और तीन लोग
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख की सोमवार शाम करीब 5.15 बजे देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोबरवाही पुलिस ने मंगलवार को नागपुर के चार हिस्ट्रीशीटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या मामले में मंगलवार को चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी हैं। घटना के समय मैग्नीज व्यवसायी नईम शेख यह अपने तीन साथियों के साथ गोबरवाही आ रहा था। तभी तवेरा कार में आए आरोपियों ने नईम पर गोलीबारी की, तब उसके तीनों साथी नईम को अकेला छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों ने नईम पर चार गोलियां चलाई। जिसमें से दो उसे लगी। जिसके बाद आरोपियों ने नईम का चाकू से गला रेता। जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुमसर के रामकृष्ण नगर निवासी नईम सिराज शेख यह अपने तीन साथी शाहिद अहमद शेख (35), जावेद उर्फ गुड्डू नईम खान (45) व रत्नपाल उर्फ कालू हेमराज माटे(40) के साथ कटंगी बालाघाट से अपनी कार क्रमांक एमएच 36 झेड 0241 से तुमसर आ रहे थे।
इस दौरान गोबरवाही के रेलवे गेट के पास ब्रेकर पर कार की रफ्तार धीमी हुई। जहां पीछे से पीछा कर रहे तवेरा कार क्रमांक एमएच 31 यू 1290 से कुछ बदमाश बाहर निकले और नईम पर देशी कट्टे से गोलियां चलाई। उस समय कार में नईम के साथ सवार तीन लोग उसे अकेला छोड़कर भाग गए।
इस बिच नईम ने गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने उसका चाकू से गला रेता। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में गोबरवाही धाने में कुल नौ आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 143, 147, 148, 149, उपधारा 3 / 25, 4 / 25, 27 भारतीय हत्यार कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को तुमसर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने सभी आरोपियों को 3 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जांच गोबरवाही पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक नितीन मदनकर कर रहे हैं।
आरोपियों में इनका समावेश
तुमसर के आंबेडकर वार्ड निवासी संतोष डहाट (33), उसका भाई सतीश डहाट (27), नई हसारा टोली तुमसर निवासी शुभम उर्फ सागर पंधरे (28), नागपुर के वाडी निवासी गुणवंत उर्फ अतुल यवकार(30), जयताला नागपुर निवासी आशीष नेवारे (32), जरीपटका चौक निवासी रवि रतन बोरकर (35), हुडको कॉलनी निवासी विशाल मानेकर (32), तुमसर के आंबेडकर वार्ड निवासी अमन मेश्राम (29), तुमसर के मालवीय नगर निवासी दिलखुश उर्फ मोनु कोल्हटकर (28) शामिल है। इनमें से सतीश डहाट, विशाल मानेकर व दिलखुश कोल्हटकर अब भी फरार है। आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना हंै।
सिर उठाने लगा गैंगवार
तुमसर में इन दिनों गैंगवार तेजी से सिर उठाने लगा हंै। इसका उदाहरण सोमवार को नईम शेख की हत्या के रूप में देखा गया। यहां बता दें कि नईम व संतोष डहाट के बिच सालों से दुश्मनी थी। इसके पहले नईम ने संतोष पर हमला कराया था। लेकिन वह बच गया। अब संतोष ने खुदको बचाने के लिए नईम की हत्या कराई। इस तरह से तुमसर तहसील में गैंगवार की घटनाएं सिर उठाने लगी है।
नागपुर में हुआ शव विच्छेदन
नईम शेख का शव विच्छेदन नागपुर में किया गया। फारेन्सिक लैब में नमूने भेजे गए। शव नागपुर ले जाने के लिए तुमसर में कड़ा बंदोबस्त बना रहा।
Created On :   27 Sept 2023 6:23 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- भंडारा समाचार
- Bhandara samachar
- Bhandara news in hindi
- Bhandara news
- Bhandara hindi news
- Bhandara latest news
- Bhandara breaking news
- latest Bhandara news
- Bhandara city news
- भंडारा न्यूज़
- Bhandara news today
- Bhandara news headlines
- Bhandara local news
- तुमसर
- तुमसर न्यूज
- तुमसर समाचार
- Tumsar News
- Tumsar Samachar