- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गोसीखुर्द बांध तो बन गया लेकिन नहीं...
आक्रोश: गोसीखुर्द बांध तो बन गया लेकिन नहीं हुआ पुनर्वास, भरी बारिश में किया ठिया आंदोलन
- अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटे आंदोलनकारी
- लंबित मांगों की ओर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया
- घरों की जगह का नापजोख की प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू
डिजिटल डेस्क, अड्याल (भंडारा)। जिले में गोसीखुर्द बांध बने कई साल बीत गए, लेकिन अब तक नेरला गांव का पुनर्वास नहीं हुआ है। जिसके चलते नेरला गांववासियों ने शुक्रवार, 5 जुलाई को भरी बारिश में ठिया आंदोलन कर अपनी लंबित मांगों की ओर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। इस समय जल्द से जल्द पुनर्वसन का स्थल निश्चित करने तथा जमीन का नापजोख कर मुआवजा जल्द प्रदान करने सहित विविध मांगों को लेकर जोरदार नारे लगाए गए। इसके पहले लगभग छह माह पूर्व नेरला गांववासियों ने प्रकल्पग्रस्त घरों का मुआवजा देने तथा जल्द से जल्द पुनर्वास के लिए स्थान निश्चित करने सहित विविध मांगों को लेकर जलसमाधि आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद नागपुर के गोसीखुर्द विभाग के विभागीय दल ने जल्द ही पुनर्वसन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था। किंतु अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
आखिरकार नेरला ग्रामवासियों ने शुक्रवार को भरी बारिश में ठिया आंदोलन किया। इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही नागपुर के गोसीखुर्द पुनर्वसन विभाग के कार्यकारी अभियंता व टीम ने नेरला गांव में पहुंचकर आंदोलनकर्ताओं से बातचीत कर घरों की जगह का नापजोख की प्रक्रिया शुरू रहेगी, ऐसा लिखित आश्वासन दिया। इस समय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। जिसके बाद यह आंदोलन खत्म किया गया। इस समय नागपुर के कार्यकारी अभियंता गोसीखुर्द पुनर्वसन विभागीय दल के राजेश सोनवणे, भंडारा के उपविभागीय अधिकारी रमेश पिंपलकर, अड्याल पुलिस थाने के थानेदार धनंजय पाटील, पुलिस कर्मचारी एवं हजारों नेरला ग्रामवासी तथा ग्रामपंचायत पदाधिकारी मौजूद थे।
ठगी का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार : तुमसर (भंडारा) बैंक में चेक से 50 हजार रुपए विड्राल करने के लिए आयी महिला फरियादी को नोटों के बंडल में फटे नोट होने का झांसा देकर दो ठगबाजों ने 21 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया था। इस मामले में दर्ज शिकायत पर तुमसर पुलिस थाने के डीबी दल ने जांच पड़ताल कर बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार को एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मध्यप्रदेश के बालाघाट के उस्मान मिस्त्री वार्ड क्र. 3 निवासी संजय अली दिलशान अली(52) बताया जा रहा हंै। वहीं केलाबाड़ी दुर्ग निवासी मुख्य आरोपी अख्तर अली सिम्मु अली (53) फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम मांगली निवासी श्रीमती दुर्गा रोशन पुंडे यह तुमसर की कोकण ग्रामीण बैंक शाखा में चेक से 50 हजार रुपए विड्राल करने के लिए पहंुची थी। उसे बैंक के काउंटर से 50 हजार रुपए मिलने पर उसके बाजू में खड़े आरोपी अख्तर अली सिम्मु अली तथा उसके साथी संजय अली दिलशान अली ने नोट फटे होने का झांसा दिया।
इस बीच आरोपी ने 21 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया। महिला फरियादी को जब खुद के साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही तुमसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। इस प्रकरण में तुमसर थाने के डीबी दल ने जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार को आरोपी संजय अली दिलशान अली को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी की तलाश शुरू है।
Created On :   6 July 2024 5:53 PM IST