रोपाई के लिए गए मजदूरों की कुएं में गिरने से मौत

रोपाई के लिए गए मजदूरों की कुएं में गिरने से मौत
  • मजदूरों की कुएं में गिरने से मौत
  • रोपाई के लिए गए मजदूरों के साथ हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा). रोपाई करने खेत में जाते समय दो मजदूरों का पैर फिसला और कुएं में गिरने से मृत्यु होने की घटना लाखनी तहसील के गड़पेंढरी ग्राम में हुई। यह घटना 26 जुलाई को सुबह 8 बजे खेत में हुई। मृतकों में मेंढ़ा / भूगांव ग्राम निवासी दयाराम चोलीराम बोंद्रे (35) एवं मंगेश जयगोपाल गोंधले (26) का समावेश है। जिले में रोपाई के कार्य तेज गति से शुरू है। मजदूरों की कमी के कारण मजदूर ठेका पद्धति पर रोपाई के काम करते हैं। दूसरे गांव से मजदूर लाकर रोपाई की जा रही है। गड़पेंढ़री ग्राम के विष्णुदास गायधने के 1.40 हेक्टेयर खेत पर रोपाई का काम ठेके पर मेंढ़ा/ भूगांव ग्राम के मजदूरों को दिया गया। मेंढ़ा की 16 महिलाएं तथा 10 पुरूष रोपाई के लिए 7.30 बजे खेत पर आए।

तथा खेत के अलग-अलग हिस्सों में जाते समय पैर फिसलने से दयाराम बोंद्रे तथा मंगेश गोंधले खेत के समीप के कुएं में गिर गए। उनके साथी किशोर हजारे ने चीख पुकार कर मुकादम नरेश गजबे और देवराव आंबेडारे को आवाज दी। दोनों को बचाने के लिए सुधीर हजारे कुएं में 5,6 सीढ़ियां उतरा परंतु घबराने के कारण बाकी के मजदूरों ने उसे साड़ी के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन दयाराम और महेश की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी गड़पेंढ़री ग्राम के पुलिस पटेल द्वारा लाखनी पुलिस को दी गई। पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे समेत पुलिस हवलदार गौरीशंकर कडव, दिगंबर तलमले, निशांत माटे, हरीश देवकाते, पीयूष बाच्छिल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को मजदूरों के सहारे बाहर निकालकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंपे गए। स्थानीय श्मशान भूमि में मृतकों पर अंतिमसंस्कार किया गया। शिकायतकर्ता नरेश गजबे की शिकायत पर धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   27 July 2023 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story