भंडारा: डॉक्टर को थप्पड़ जड़ने वाले जिप सदस्य ईश्वरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डॉक्टर को थप्पड़ जड़ने वाले जिप सदस्य ईश्वरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राज्य वैद्यकीय अधिकारी संगठन नेे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, भंडारा. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेटाला के कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पवन पाचघरे को जिला परिषद सदस्य नरेश ईश्वरकर ने थप्पड़ मारा। मामला 19 जून को बेटाला स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया। मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में डॉ. पाचघर ने इसकी शिकायत भी दर्ज की। इसके बाद वैद्यकीय अधिकारी के गाल पर थप्पड़ मारने वाले जिला परिषद सदस्य नरेश ईश्वरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी, यह मांग महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी श्रेणी अ संगठन द्वारा गुरुवार 20 जून को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की है।

अंचल में अल्प संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीण जनता को सेवा प्रदान करते हैं। ऐसे में सेवाकर्मियों को सहयोग करने की बजाए जनप्रतिनिधि होते हुए जिला परिषद सदस्य नरेश ईश्वरकर ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से ग्रामीण अंचल में सेवारत कर्मियों में डर का माहौल बन गया है। ऐसे में डॉ. पवन पाचघरे ने इस मामले में मोहाड़ी पुलिस थाने में 19 जून की रात 11.30 बजे शिकायत दर्ज की है।

इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य नरेश ईश्वरकर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी श्रेणी अ संगठन द्वारा जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर को ज्ञापन देकर की गई है। इस मामले में न्याय नहीं मिलने पर स्वास्थ्य सेवा देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी आंदोलन करने जा रहे हैं। जिसकी चेतावनी ज्ञापन में दी गई है।

ज्ञापन सौंपते समय महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी श्रेणी अ संगठन के अध्यक्ष डॉ. मधुकर कुंभरे, सचिव डॉ. शंकर कैताडे, डॉ. एम पी. मोटघरे, डॉ. पवन पाचघरे, डॉ. अनुराधा जुमनाके, डॉ. विकास मेश्राम, डॉ. रेखा रामटेके समेत अन्य उपस्थित थे।

Created On :   21 Jun 2024 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story