ट्रक - कंटेनर में टक्कर: कंटेनर में लगी आग, चालक की मौत, दो घायल, राष्ट्रीय महामार्ग पर हुआ हादसा

कंटेनर में लगी आग, चालक की मौत, दो घायल, राष्ट्रीय महामार्ग पर हुआ हादसा
  • ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत
  • हादसे में चालक की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). ट्रक क्रं एमएच 18 एए 6993 और कंटेनर क्रं एमएच 40 7697 में टक्कर हो गई। जिसके बाद कंटेनर में आग लग गई। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक ब्रिजलाल यादव (53) संत रविदास नगर , यूपी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें गंभीर घायल ट्रक चालक नाशिक जिले का मालेगांव निवासी मनोहर गायकवाड (31) है। घटना भंडारा – साकोली राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर मुंडीपार के सामने मोहघाटा के जंगल में उड़ान पुल पर सोमवार 3 जून की शाम 4.15 बजे घटित हुई।

लाखनी नगरपंचायत तथा साकोली नगर परिषद के अग्निशामक दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर तीन घंटे तक लंबा जाम लग गया। गड़ेगांव के महामार्ग पुलिस दल व साकोली पुलिस ने मिलकर यातायात सुचारू किया। भंडारा से साकोली की दिशा में जाने वाले कंटेनर ने मोहघाटा के जंगल में उड़ान पुल पर सामने से आने वाले ट्रक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद कंटेनर ने आग पकड़ ली। जिसमें कंटेनर के चालक की मौत हो गई।

Created On :   4 Jun 2024 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story