मौसम: बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बरसे मेघ

बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बरसे मेघ
  • गाज गिरने से बैल की मौत
  • अगले दो दिन तक यलो अलर्ट

डिजिटल डेस्क, भंडारा. पिछले सप्ताह में हुई लगातार बारिश के बाद दो दिन पूर्व बारिश थम गई थी। बुधवार 20 सितंबर को फिर से बारिश हुई। जिले में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बारिश हुई।

दोपहर करीब 1.30 बजे गाज गिरने से से तुमसर तहसील के चारगांव में एक बैल की मृत्यु हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक जिले में यलो अलर्ट घोषित किया है। 10 दिन से चल रहा बारिश का सिलसिला दो दिन पूर्व ही थमा। जिसके कारण लगातर बारिश से हुई परेशानी से राहत महसूस हुई। किंतु मौसम विभाग ने फिर से अगले दो दिन यलो अलर्ट घोषित किया है।

जिसके परिणाम स्वरूप 20 सितंबर को दोपहर अचानक से कुछ स्थानों पर गाज के साथ हल्की बारिश हुई। तुमसर तहसील के चारगांव ग्राम में दोपहर को हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से एक बैल की जान गई। पीड़ित किसान का नाम सुभाष फत्तु वैद्य है।

जिसमें किसान को नुकसान हुआ है। अगले दो दिन तक जिले में फिर से मौसम विभाग ने गाज के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

Created On :   21 Sept 2023 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story