- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- फर्जी सातबारा दिखाकर उठा लिया लाखों...
भंडारा: फर्जी सातबारा दिखाकर उठा लिया लाखों का बोनस, मामले में जांच की आवश्यकता
- मामले में जांच की आवश्यकता
- जिनकी जमीन उनका सातबारा नहीं बनाया
डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा). फर्जी सातबारा बनाकर और फर्जी किसान दिखाकर लाखों रुपयों का बोनस उठाने का मामला सामने आया है। मामला लाखनी तहसील के पिंपलगांव / सड़क की दि. सहकारी संस्था पिंपलगांव का है। इसे लेकर अब तक जिला पणन अधिकारी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। जबकि शुरुआत में इस गड़बड़ी को सहकारी संस्था के दो कम्प्यूटर आपरेटरों ने अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। दि. सहकारी संस्था पिंपलगांव / सडक में अ गट का धान खरीदी केंद्र है। खरीफ 2023 – 24 को शासन ने हेक्टेयर के पिछे 20 हजार रुपए बोनस घोषित किया। जिन किसानों का सातबारा आनलाईन पंजियन किया है ऐसे सभी किसानों के बैंक खाते में शासन द्वारा रुपए जमा किए गए। लेकिन पिंपलगांव / स. के धान खरीदी केंद्र पर किसानों बोगस सातबारा निकालकर आनलाईन किया गया। किसानों के नाम से शासन का बोनस भी उठाया गया। पिंपलगांव / स. धान खरीदी केंद्र पर 25 किसानों के बोगस सातबारा बनाएं गए। दि. सहकारी संस्था पिंपलगांव/ स. प्रबंधक दिलिप बुरड़े के अनुसार यह काम डाटा आपरेटर ने किया है। उनसे रुपए वसूल किए जाने की जानकारी दी गई। लेकिन कुल कितने सातबारा फर्जी बनाए गए इससे जुड़ी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मामले में जांच की आवश्यकता
किसानों को सातबारा पटवारी के पास से लेना पड़ता है। पर पटवारी ने सातबारा नहीं दिया है। ऐसे में यह सातबारा किसने बनाया इसकी जांच होना जरूरी है। किंतु अब तक जिला पणन अधिकारी ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं की है। ऐसे में आरोपी को सुरक्षा कौन प्रदान कर रहा है? यह सवाल सामने आ रहा है। इसे लेकर जिला पणन अधिकारी सुधीर पाटील से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
जिनकी जमीन उनका सातबारा नहीं बनाया
योगराज बाबुराव डांबरे, पटवारी, शिवनी के मुताबिक जिनकी जमीन नहीं है उनके सातबारा बनाए गए हैं। मोगरा ग्राम में योगराज आत्मराम तागडे, नेपाल योगराज तागडे, गीता योगराज तागडे, सोपान पतिराम वनवे, दिपाली सोपान वनवे, संदीप चिंतामण राऊत के पास जमीन नहीं है। इनका सातबारा बनाया गया।
Created On :   23 May 2024 5:58 PM IST