Bhandara News: सिम बंद होने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 5.30 लाख रुपए

सिम बंद होने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 5.30 लाख रुपए
  • सिम शुरू रखने के लिए कुछ प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा
  • आधार कार्ड के अंतिम चार आंकड़े और फोन पर आया हुआ ओटीपी मांगा
  • ओटीपी देते ही बैंक खाते से पांच लाख 30 हजार 346 रुपए उड़ा लिए

Bhandara News सनफ्लैग कंपनी के अस्थायी कर्मचारी को सिम बंद होने की बात कहकर साइबर ठगों ने पांच लाख 30 हजार 346 रुपयों का चूना लगाया। घटना 16 से लेकर 24 नवंबर के बीच हुई। मोहाड़ी तहसील के पाहुनी ग्राम निवासी मयाराम कृष्णा खंगार (32) की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ भंडारा के साइबर थाने में शिकायत दी गई।

मयाराम खंगार को 16 नवंबर को नए नंबर से फोन आया। उसे जीओ की सिम बंद होने का झांसा देकर सिम शुरू रखने के लिए कुछ प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। जिसके बाद मयाराम को आधार कार्ड के अंतिम चार आंकड़े और फोन पर आया हुआ ओटीपी मांगा गया। जैसे ही ओटीपी दिया तो मयाराम के बैंक खाते से पांच लाख 30 हजार 346 रुपए निकाल लिए गए।

जब इसकी भनक लगी तो मयाराम ने घटना को लेकर भंडारा के सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी। साइबर पुलिस ने इस घटना को लेकर धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता उपधारा 66 (ब), 66 (ड) सूचना तकनीकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक भीमाजी पाटील कर रहे हैं।

खेत से धान के 31 बोरे हुए चोरी : दो भाइयों आस पास स्थित खेत पर रखे धान के 31 बोरे अज्ञात आरोपी ने चुराए। घटना 3 दिसंबर को हरदोली ग्राम में सामने आई। लाखांदुर तहसील के तहत आने वाले हरदोली ग्राम निवासी किसान अशोक केवलराम फुंडे (50) एवं हरिचंद फुंडे का खेत है। दोनो के खेत में धान की चुराई कर करीब 31 बोरे रखे थे। अज्ञात आरोपी ने सुना मौका देख कर अशोक केवलराम फुंडे के खेत से धान के 25 बोरे एवं हरिचंद फुंडे के खेत से 6 बोरे ऐसे कुल 31 बोरे कीमत 52 हजार रुपए का धान धान चुरा लिया। अशोक केवलराम फुंडे (50) की शिकायत पर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया। आगे की जांच सहायक फौजदार गायधने कर रहे हैं।

Created On :   5 Dec 2024 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story