- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 583 सेवाएं ऑनलाइन , सभी योजनाओं का...
Bhandara News: 583 सेवाएं ऑनलाइन , सभी योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक : डॉ. कोलते

- जिलाधिकारी कार्यालय में प्रथम सेवा अधिकार दिवस पर हुआ कार्यक्रम
- 300 सेवाएं ऑनलाइन कक्षाओं में लाने की तैयारियां
Bhandara News महाराष्ट्र लोकसेवा अधिकार अधिनियम अंतर्गत फिलहाल 1 हजार से ज्यादा सेवाएं इस कानून के तहत अधिसूचित की गई है। जिसमें करीब 583 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई है। 300 सेवाएं ऑनलाइन कक्षाओं में लाने की तैयारियां है। करीब 125 सेवाएं ऑनलाइन है जो कि कॉमन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए सरकार के सभी विभागों की सेवाएं 15 अगस्त तक ऑनलाइन की जाएगी। जिले में भी इस अधिनियमों पर प्रभावी ढंग से अमल में लाया जाएगा। उक्त प्रतिपादन जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते ने किया।
वे जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित महाराष्ट्र लोकसेवा अधिकार अधिनियम, 2015 के कार्यान्वयन की दशकपूर्ति एवं "प्रथम सेवा हक दिन'के उपलक्ष्य में 28 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर निवासी उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश नंदागवली, मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस समय सेवा हक अधिनियम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले साकोली के उपविभागीय अधिकारी अश्विनी मांजे एवं साकोली के तहसीलदार नीलेश कदम को सम्मानित किया गया। सेवा हक अधिनियम अंतर्गत शपथ ली गई। साथ ही सेवा हक दिन अंतर्गत प्रातिनिधिक रूप में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस समय सह्याद्री अतिथि गृह में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भंडारा जिला प्रशासन ऑनलाइन तरीके से सहभागी हुए थे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोल रहे थे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सूचना एवं तकनीकी प्रसारण मंत्री एड. आशीष शेलार, कौशल, रोजगार, उद्योजकता मंत्री मंगलप्रभात लोढा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, राज्य सेवा हक्क आयोग के मुख्य आयुक्त मनुकुमार श्रीवास्तव, ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री शंकर महादेवन, सोनाली कुलकर्णी, पूर्व राज्य सेवा हक मुख्य आयुक्त स्वाधीन क्षेत्रीय, राज्य सेवा हक कोकण के आयुक्त बलदेव सिंह, पुणे के राज्य सेवा हक्क आयोग के आयुक्त दिलीप शिंदे समेत प्रशासन के ज्येष्ठ वरिष्ठ सनदी अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   29 April 2025 3:15 PM IST