Bhandara News: सहवनक्षेत्र किटाली के पास बाघ देखने आयी भीड़ पर हुआ लाठीचार्ज, नाबालिग घायल

सहवनक्षेत्र किटाली के पास बाघ देखने आयी भीड़ पर हुआ लाठीचार्ज, नाबालिग घायल
  • ग्रामीणों और पुलिस के बीच निर्माण हुआ तनाव
  • परिसर में बाघिन अपने दो शावकों के साथ अधिवास कर रही
  • गांव के लोगों में दहशत व्याप्त

Bhandara News अड्याल वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले सहवनक्षेत्र किटाली में बाघ देखने आए भीड़ पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज में नाबालिग गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद रोषव्याप्त ग्रामीणों ने पालांदुर के थानेदार का घेराव किया। इस घटना से किटाड़ी परिसर में तनाव निर्माण हुआ। वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीण घायल होने की जानकारी सामने आयी है।

घायल नाबालिग लड़के का नाम किटाड़ी ग्राम निवासी ऋषभ विनोद राऊत (14) है। पिछले कुछ दिनों से किटाड़ी परिसर में बाघिन अपने दो शावकों के साथ अधिवास कर रही है। बुधवार शाम को इसी तरह से बाघिन खेत परिसर में भ्रमण करती नजर आयी तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाघिन को देख नागरिक टार्च जलाकर वीडियो बनाने लगे। जिससे वन विभाग की कार्रवाई में बाधा निर्माण हुई। वन विभाग ने पुलिस कर्मचारियों की सहायता ली। इस दौरान पालांदुर के थानेदार विवेक सोनवाने अपनी टीम के साथ मौके पर पहंुचे। भीड़ को हटाते समय लाठीचार्ज किया गया।

इस लाठीचार्ज में दस से बारह लोग घायल हुए। जिसमें 14 वर्ष के ऋषत्र विनोद राऊत का भी समावेश है। नाबालिग घायल होने से ग्रामीण आक्रोशित हुए और पुलिस का घेराव करने लगे। हालाकि कुछ समय बाद पुलिस ने भीड़ को शांत किया। इस घटना परिसर में कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हुआ था।

भीड़ हटायी गई लाठीचार्ज नहीं हुआ : बाघ को देखने आए भीड़ को वन विभाग की कार्रवाई के लिए हटाया गया। पुलिस ने किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया। स्थिति सामान्य है। -ईश्वर कातकाडे, अपर पुलिस अधीक्षक, भंडारा

Created On :   5 Dec 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story