Bhandara News: जंगली सुअर के हमले में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक की मृत्यु

जंगली सुअर के हमले में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक की मृत्यु
  • ताडगांव गए थे किसी काम से
  • लौटते समय सुअर ने किया हमला
  • उपचार के दौरान मौत

Bhandara News ताडगांव से गांव आ रहे सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक पर जंगली सुअर ने हमला किया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उनका बुधवार, 18 दिसंबर को इलाज के दौरान मृत्यु हुई। मृतक तुमसर निवासी सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक चंद्रप्रकाश हलमारे है।

सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक चंद्रप्रकाश रतिराम हलमारे (61) मंगलवार को काम के लिए ताडगांव गए थे। काम निपटाकर गांव आते समय शाम 6 बजे के दौरान सिहरी मार्ग से तुमसर से आ रहे थे। इसी समय झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने उन पर हमला किया। इसमें वह सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिर जाने से उनके सिर पर चोट आई।

मार्ग से जा रहे राहगीरों के ध्यान में यह घटना आते ही उन्होंने घायल को तत्काल इलाज के लिए तुमसर उप जिला अस्पताल में भर्ती किया। किंतु तबीयत चिंताजनक होने से उन्हें नागपुर के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार, 18 दिसंबर को उनकी मृत्यु हुई। इससे शहर में शोक का माहौल बना रहा।

पुलिस ने चलाया कोंबिंग ऑपरेशन : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भंडारा पुलिस विभाग की ओर से 18 दिसंबर को रात के समय कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 51 अधिकारी एवं 317 अंमलदारों ने जगह जगह नाकांबदी करके वाहनों की जांच की। साथ ही शराबबंदी, जुआबंदी, मोटार वाहन कानून के तहत कार्रवाई, सुगंधित तंबाकू जब्त की कार्रवाई की।

भंडारा जिले के कार्यक्षेत्र में 18 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत शराबबंदी कानून के तहत 19 कार्रवाईयां की गई। जुआबंदी कानून के तहत 2 कार्रवाईयां, मोटार वाहन कानून के तहत 341 मामले दर्ज किए गए। साथ ही धारा 122 महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत 1 कार्रवाई, सुगंधित तंबाकू जब्ती की 2 कार्रवाई की गई। कारागार से छूटे हुए आरोपी, पुलिस डायरी पर दर्ज आरोपी ऐसे 180 व्यक्तियों के घर का तलाशी ली गई। नाकाबंदी के दौरान 846 वाहनों जांच पड़ताल की गई। यह सभी कार्रवाईयां जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा समेत अन्य पुलिस शाखाओं द्वारा की गई है।

Created On :   20 Dec 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story