Bhandara News: रेत तस्करी पर अंकुश लगाने बपेरा अंतरराज्यीय सीमा पर बढ़ाई चौकसी

रेत तस्करी पर अंकुश लगाने बपेरा अंतरराज्यीय सीमा पर बढ़ाई चौकसी
  • चार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे तैनात
  • सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक करेंगे निगरानी

Bhandara News मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र में ट्रक के जरिए बड़े पैमाने पर रेत तस्करी शुरू है। इसके रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने जिले में बपेरा अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही सीमा मार्ग से दाखिल होनेवाले रेत लदे ट्रकों पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा यहां सीमा पर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निगरानी रखने तथा वाहनों की जांच के लिए चार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें एक पुलिस उपनिरीक्षक और तीन पुलिस कर्मियों का समावेश है।

उल्लेखनीय है कि, मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र में ट्रकों के माध्यम से रेत की ढुलाई की जा रही हैं। रात्रि के दौरान इनकी संख्या अधिक बढ़ जाती है। इधर, मध्यप्रदेश के रेत घाटों से रेत की ढुलाई करने के लिए 24 घंटे ट्रक चालकों को रॉयल्टी उपलब्ध की जाती है। जिसका फायदा उठाते हुए रेत माफियाओं द्वारा बपेरा अंतरराज्यीय सीमा से रेत लदे ट्रकों को महाराष्ट्र में दाखिल करा रहे है। जिस कारण यहां राज्य सीमा पर शाम से देर रात तक ट्रकों की कतारे लग रही है।

नागपुर तक महामार्ग के बाजू में रेत लदे ट्रक खड़े किए जा रहे हैं, जिससे महामार्ग से आवागमन में दोपहिया तथा चौपहिया वाहनधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अंतरराज्यीय सीमा पर पुलिस चौकी की इमारत का निर्माण कार्य किया गया है। किंतु पुलिस के पद रिक्त होने से नियमित पुलिस की नियुक्ति नहीं की जाती है, जिससे यहां ट्रकों के जरिए रेत की तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए एसपी के निर्देश से बपेरा आंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

Created On :   3 Jan 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story