Bhandara News: रजत सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र के खिलाफ कार्रवाई

रजत सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र के खिलाफ कार्रवाई

Bhandara News धान खरीदी केंद्रों पर खरीफ मौसम 2024 -25 के लिए सरकारी बीइएएम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करके धान बिक्री के लिए जिले के कुल 210 केंद्र शुरू किए गए हैे। जिले के कुछ खरीदी केंद्रों ksxodjax पर पंजीयन के लिए किसानों से पैसे लिए जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसमें जिला पणन विभाग ने कड़े कदम उठाते हुए शुक्रवार, 29 नवंबर को तुमसर के आष्टी स्थित रजत सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सह. धान खरीदी केंद्र पर कार्रवाई करते हुए केंद्र कुछ दिन के लिए बंद किया है। इस मामले की जांच शुरू है।

तुमसर तहसील के रजत सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सह. समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र पर किसानों को धान खरीदी के लिए पंजीयन के दौरान पैसे लिए जाते है। इसे लेकर नाकाडोंगरी निवासी किसान व्यंकटराव गजभिये ने जिला पणन विभाग को शिकायत की थी। इस मामले में जिला पणन विभाग की ओर से सहायक जिला पणन अधिकारी आर .पी. सोनवणे एवं कानून विषयक सलाहकार राकेश शिंदेगणशुर ने संबंधित केंद्र की जांच की। जिला पणन कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 29 नवंबर को रजत सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सह. समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र बंद किया गया है।

केंद्र संचालक किसानों को प्राथमिकता से सेवा दें : धान खरीदी केंद्र संचालक सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए काम करें। किसानों को धान खरीदी केंद्र पर कोई भी तकलीफ नहीं हो इसका ऐतियार बरते। धान खरीदी में अनियमितता पायी जाने पर संबंधित केंद्रों पर अनुशासन भंग करने की कार्रवाई की जाएगी। -सुधीर पाटील, जिला मार्केटिंग अधिकारी

Created On :   30 Nov 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story