Bhandara News: प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से निर्माण हो रही 3 हजार 974 किलो वॉट बिजली मुफ्त

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से निर्माण हो रही 3 हजार 974 किलो वॉट बिजली मुफ्त
  • 1027 घरों पर लगे सोलर पैनल
  • बिजली के बिल से नागरिकों को बड़े पैमाने पर राहत
  • नागरिकों ने अनुदान का लाभ लिया

Bhandara News प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से जिले में करीब 1 हजार 27 घरों पर अब तक सोलर पैनल लगवाए गए हैं। इस पैनल के माध्यम से 3 हजार 974. 23 किलोवाट बिजली का निर्माण हो रहा है। इस योजना के माध्यम से बिजली के बिल से नागरिकों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। साथ ही बार - बार बिजली के खंडित होने की समस्या भी कम होगी।

भंडारा जिले में महावितरण की ओर से भंडारा एवं साकोली विभाग में 1 हजार 27 घरों में सोलर पैनल लगवाए गए हैं। साथ ही इस योजना के तहत नागरिकों ने अनुदान का लाभ भी लिया है। 1 किलोवाट बिजली निर्माण के लिए 30 हजार 2 किलोवाट के लिए 60 हजार और 3 किलोवाट के लिए 78 हजार अनुदान की राशि प्रदान की जा रही है। घर के छतों पर सोलर पैनल लगाकर घर में बिजली का निर्माण किया जा रहा है। उसी माध्यम से बिजली की जरूरत पूरी की जाए यह इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

एक किलोवाट क्षमता की सोलर पैनल सिस्टम से प्रतिदिन करीब 4 यूनिट बिजली तैयार होती है। अर्थात पूरे माह में 120 यूनिट बिजली तैयार होती है। माह में डेढ़ सौ यूनिट बिजली की जरूरत जिस परिवार को है। उस परिवार ने दो किलोवाट बिजली क्षमता का सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य है। जिले में अब सूर्यघर योजना के तहत बिजली आपूर्ति के लिए 1 हजार 27 ग्राहकों ने सोलर पैनल का लाभ लिया है।

3 हजार 833 ग्राहकों ने किए थे आवेदन : जिले में 3 हजार 833 ग्राहकों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए थे। जिसमें से 3 हजार 318 आवेदन तकनीकी दृष्टि से पात्र हुए। 2 हजार 729 आवेदन अंतिम चरण में है। 2 हजार 43 आवेदकों ने पंजीयन शुल्क नही भरा। 529 नागरिकों की ओर राशि बकाया है। 2 हजार 355 आवेदकों ने सोलर पैनल एजेन्सी का चुनाव नहीं किया।

Created On :   6 Dec 2024 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story