- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नौ दिन के बाद भंडारा के आयुध...
Bhandara News: नौ दिन के बाद भंडारा के आयुध निर्माणी में काम हुआ शुरू
- विस्फोट के बाद कर्मचारी संगठनों ने किया था काम बंद
- जनरल व अन्य तीन शिफ्ट में चल रहा है काम
Bhandara News आयुध निर्माणी भंडारा में 24 जनवरी को हुए विस्फोट के बाद से कर्मचारी संगठनाओं ने घटना के डर से कामबंद किया था। लेकिन निर्माणी में सोमवार, 3 फरवरी से फिर से काम शुरू किया गया। अब पहिली, दूसरी, तीसरी तथा जनरल शिफ्ट में कुल 1,900 कर्मचारी निर्माणी में काम कर रहे हैं। आयुध निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक दीपक देशमुख मृतकों के परिजनों से मिले। देशमुख ने कर्मचारी एसोसिएशन के नेताओं से मुलाकात कर उत्पादन शुरू करने का आह्वान किया था। सुरक्षा तथा मेंटेनन्स के कामों को पूर्ण करने का आश्वासन मुख्य महाप्रबंधक देशमुख ने दिया।
बता दें कि विस्फोस्ट की घटना के बाद से निर्माणी में डर के चलते कर्मचारियों ने काम बंद किया था। आयुध निर्माणी द्वारा हादसे के बाद मुख्य महाप्रबंधक सुनील सप्रे, महाप्रबंधक (प्रशासन) ए. के. प्रसाद तथा महाप्रबंधक (उत्पादन) का स्थानांतरण किया गया। निर्माणी में काम बंद होने से करोड़ों रुपयों का उत्पादन प्रभावित हो रहा था। भंडारा की निर्माणी पर निर्भर अन्य छह निर्माणियों पर इसका प्रभाव हो रहा था। लेकिन आयुध निर्माणी के नवनियुक्त मुख्य प्रबंधक दीपक देशमुख ने 28 जनवरी को चार्ज संभाला और निर्माणी के अंदर सभी अनुभागों का दौरा किया। एसोसिएशन के नेताओं से मुलाकात कर बंद पड़े निर्माणी को शुरू करने के लिए कहा गया। सुरक्षा व मेटेंनन्स से जुड़े काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। उत्पादन व मेटेनन्स से 61 घंटा अतिरिक्त ओवर टाइम देने तथा प्रशासन अनुभागों में 48 घंटे ओवरटाइम देने का आदेश जारी किया। वहीं आयुध निर्माणी के हादसे में मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपए दिए गए।
केमिकल की जानकारी रखते हैं नए मुख्य महाप्रबंधक देशमुख : आयुध निर्माणी के नए मुख्य महाप्रबंधक दीपक देशमुख इसके पूर्व निर्माणी के कार्पोरेट कार्यालय में महाप्रबंधक सुरक्षा और क्वालिटी पद पर कार्यरत थे। वह केमिकल क्षेत्र की जानकारी रखते हैं।
Created On :   5 Feb 2025 12:12 PM IST