- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नहीं थम रही तस्करी : रेत से लदे दो...
Bhandara News: नहीं थम रही तस्करी : रेत से लदे दो टिप्पर, तीन ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त
- गोपीवाडा शाला के पास पुलिस ने ओवरलोड रेत से भरे टिप्पर पकड़ा
- पूछताछ में वाहन चालक के पास रेत ढुलाई के दस्तावेज नहीं मिले
Bhandara News जिले के जवाहरनगर, वरठी और पवनी थाना क्षेत्र में रेत तस्करी मामले में अलग-अलग कार्रवाई ओवरलोड रेत लदे दो टिप्पर, तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर समेत लाखों रुपयांे का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपीवाडा शाला के पास पुलिस ने ओवरलोड रेत से भरे टिप्पर पकड़ा। इस मामले में टिप्पर चालक से रेत ढुलाई के दस्तावेज मांगने पर वह नहीं दे पाया। जिसके चलते जवाहरनगर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक धारगांव निवासी कैलाश महादेव डोंगरवार (42) तथा टिप्पर मालिक अजिक्य दिलीप गोमासे (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उसी तरह जवाहरनगर पुलिस ने शहापुर के पास रेत से भरे टिप्पर क्र. एमएच 40 सीटी 5129 को रोककर तलाशी ली। जिसमें वाहन में सात ब्रास रेतीपायी गई। पूछताछ में वाहन चालक के पास रेत ढुलाई के दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते जवाहरनगर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक ग्राम चांदोरी (मालीपार) निवासी सुखराम देवराम बाभरे (45) तथा ग्राम कोथुर्णा निवासी विरेन लिचडे (35) के खिलाफ मामला दर्जपूछताछ में वाहन चालक के पास रेत ढुलाई के दस्तावेज नहीं किया है। इसी तरह वरठी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पांजरा के पास पुलिस ने अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर पकड़ा। इस मामले में वरठी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक ग्राम पांजरा निवासी राहुल उमराव जगनाडे (28) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लाख का ट्रैक्टर तथा छह हजार की रेत समेत लगभग पांच लाख छह हजार रुपयों का माल जब्त किया है।
पवनी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान क्षमता से अधिक रेत भरे तीन ट्रक पकड़े है। इस कार्रवाई में पुलिस ने वर्धा जिले के बोरगांव निवासी ज्ञनेश्वर विनोद मोहले (29), सुमित राजेंद्र मानकर (22), नागपुर सोनेगांव निवासी निखिल गजानन दाडवे (27), वर्धा जिले के ग्राम करंजी काजी निवासी राहुल ज्ञानेश्वर मिलकर (34), वर्धा जिले के पुलगांव निवासी रोहन गजानन सावरकर (34), वर्धा के गाडगे नगर ग्राम मसाला निवासी शरफुद्दीन मेनुद्रीन रिषद (39), वर्धा जिले के आष्टी निवासी अनिल देविदास कालसर्पे (39), ट्रक मालिक लियाकत खान पठान (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 6478, एमएच 40 बीएफ 4446, ट्रक क्रमांक एमएच 32 एके 9786 को जब्त किया है। पवनी पुलिस थाने में ट्रक के चालक तथा मालिक के खिलाफ
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उपरोक्त सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 49 भारतीय न्याय संहिता 2023 उपधारा 48 (8) महाराष्ट्र जमीन राजस्व अधिनियम उपधारा 7, 9, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।
Created On :   24 Jan 2025 12:40 PM IST