- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- करंट की चपेट में आने से हुई थी...
Bhandara News: करंट की चपेट में आने से हुई थी बाघिन की मृत्यु, सबूत मिटाने कर दिए चार टुकड़े
- पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- झंझरिया के जंगल में चार टुकड़ों में मिला था बाघिन का शव
- 11 जनवरी तक वन हिरासत में
Bhandara News तुमसर वनपरिक्षेत्र में बािघन की करंट लगने से मृत्यु होने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को चार टुकड़ों में काटकर झंझरिया जंगल में फेंके जाने का मामला सोमवार को सुबह में उजागर हुआ। इस मामले में वन विभाग एवं पुलिस दल ने संयुक्त जांच कर देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को मंगलवार, 7 जनवरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने तीनों को 11 जनवरी तक वन हिरासत में रखने के आदेश दिए है।
आरोपियों में ग्राम पचारा निवासी राजू पीरतराम वरखडे (50) व दुर्गेश तुरसीदास लसुंते (50), राजेन्द्र ऊर्फ बस्तीराम महादेव कुंजाम (55) दोनों नवेगांव निवासी शामिल है। तुमसर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत झंझारिया बीट के तीन रास्ता तालाब परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान सोमवार, 6 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे के दौरान मृत बाघिन के कुछ अंग मिले थे। जिसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठों को दी गई। वन विभाग के वरिष्ठों के आदेश से जांच पड़ताल कर बाघिन के अन्य तीन टुकड़े बरामद किए गए। इस मामले में वन विभाग ने घटना का पंचनामा कर शव के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर पशु चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करके बािघन का अंतिम संस्कार किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन को दी गई। वनविभाग एवं पुलिस दल ने संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पी.बी. गोफणे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे, हवलदार जयसिंग लिल्हारे, दिगंबर पिपरेवार जांच में जुट गए। वन विभाग के उपवनसंरक्षक राहुल गवई के मार्गदर्शन में समिति गठित की गई। श्वान दल के जरिए जांच करते हुए ग्राम पचारा में संदिग्ध आरोपी राजू वरखडे के घर पर श्वान रुकते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के घर से हथियार बरामद किए। पश्चात पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गेश लसुंते, राजेन्द्र ऊर्फ बस्तीराम कुंजाम को हिरासत में लिया। आगे की जांच शुरू है।
जंगली सुअर से फसलों को बचाने डाला था बिजली प्रवाहित तार : ग्राम पचारा निवासी आरोपी राजू वरकडे ने खेत में जंगली सुअर की शिकार करने के लिए करंट लगाता था। उसके द्वारा लगाए गए बिजली के करंट से बािघन की मृत्यु हुई थी। शुक्रवार को खेत पर जाने के पश्चात बाघिन मृतावस्था में दिखाई दी। इससे घबराकर आरोपी ने अन्य दो साथियों की मदद से बािघन के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई तथा शुक्रवार की रात शव को काटकर उसके टुकड़ों को बोरी में भरकर शनिवार तड़के साइकिल से झंजारियां जंगल में ले जाकर फेंका और टुकड़ों पर घास और तनस ढक दी थी। यह घटना सोमवार, 6 जनवरी को सामने आई।
Created On :   8 Jan 2025 4:21 PM IST