Bhandara News: इन्स्ट्राग्राम पर दोस्ती पड़ी महंगी, नाबालिग बनी दुराचार का शिकार

इन्स्ट्राग्राम पर दोस्ती पड़ी महंगी, नाबालिग बनी दुराचार का शिकार
  • नाबालिग पीड़िता को अपने घर बुला कर किया अत्याचार
  • पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी
  • पुलिस में मामला दर्ज

Bhandara News मोहाड़ी तहसील की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से इन्टाग्राम सोशल साइट पर दोस्ती कर दुराचार करने के मामले में लाखनी पुलिस ने 11 दिसंबर को लाखनी तहसील के परसोड़ी निवासी आरोपी पर मामला दर्ज किया। आरोपी ने इस घटना को तीन दिन पहले 8 दिसंबर को अंजाम दिया। आरोपी का नाम परसोड़ी ग्राम निवासी बुध्दशील नाशिक जांभुलकर (23) है।

बुध्दशील ने कुछ दिनों पहले कक्षा दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा से इन्टाग्राम पर दोस्ती की। उसने नाबालिग पीड़िता को अपने घर पर बुलाया था। जिससे 8 दिसंबर को नाबालिग लड़की दोपहिया से लिफ्ट मांगकर मोहाड़ी तहसील के भंडारा तहसील पहुंची। जिसके बाद बुध्दशील ने अपनी दोपहिया पर बिठाकर भंडारा से परसोड़ी लेकर गया। वहां पर खेत में स्थित इटभट्‌ठी पर काम कर रही अपनी मां से मिलाया। जिसके बाद वह नाबालिग पीड़िता को घर लेकर गया और शादी का प्रलोभन देकर जबरन दुराचार किया।

दूसरे दिन घर पर लौटने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। मां ने लाखनी पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दी। इसे लेकर पुलिस ने आरोपी बुध्दशील नाशिक जांभुलकर पर धारा 65 (1), 69 भारतीय न्याय संहिता उपधारा 4, 6 लैंगिक अपराध से बालकों की सुरक्षा अधिनियम 2012 के अनुसार मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आशिष चिंलांगे कर रहे हैं।

Created On :   12 Dec 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story