- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- डिवाइस का डिलिट डाटा रिकवर करने...
Bhandara News: डिवाइस का डिलिट डाटा रिकवर करने इजराइल के यू फीड किट का उपयोग कर रही पुलिस
- रेजिंग डे के मौके पर पुलिस प्रशासन ने दी जानकारी
- 30 लाख रुपयों की मशीन का पुलिस जांच के लिए हो रहा उपयोग
Bhandara News रेजिंग डे के मौके पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में कई रोचक जानकारी सामने आयी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों द्वारा डिलिट किए गए वाट्सएप या अन्य एप के मैसेज फिर से प्राप्त करने के लिए इजराइल के यूफीड किट का उपयोग किया जाता है। 30 लाख रुपए कीमत की यह मशीन पुलिस जांच में अहम भूमिका निभाती है।
अपराधियों द्वारा सबूत मिटाने के उद्देश्य से मोबाइल, लैपटॉप या अन्य सोशल मीडिया एप से फोटो, वीडियो, मैसेजेस तथा चैटिंग डिलिट की जाती है। यह सभी डाटा के बिना पुलिस कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाती। साथ ही अपराध साबित नहीं हो सकता है। इस लिए पुलिस विभाग द्वारा अत्याधुनिक इजराइल में बनी यूफीट कीट का उपयोग किया जाता है। रेजिंग डे मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा अगर मोबाइल, लैपटॉप का पासवर्ड नहीं बताया गया तो इसी यूफीड किट की सहायता से डिवाइस के पासवर्ड का पता लगाया जाता है। इसी तरह के कई उपकरणों की जानकारी रेजिंग डे की प्रदर्शनी में पुलिस प्रशासन ने दी।
इमेज सोलो फॉर मशीन से पता चलता है फोटो, वीडियो एडिट हुआ है या नहीं : अपराधियों के सीसीटीवी कैमरे से मिले वीडियो असली है या एडिट किए हुए इसके लिए पुलिस विभाग इमेज सोलो फोर मशीन का उपयोग करते है। इसी मशीन की पुष्टि के बाद न्यायालय कार्रवाई में सबूत की तौर पर डाटा प्रस्तुत किया जाता है।
अलग-अलग ब्रीड के श्वानों का जांच में हो रहा उपयोग : पुलिस जांच में श्वान पथक की भूमिका अहम होती है। पुलिस लैबराडॉग व डॉबरमैन ऐसे दो ब्रीड के डॉग का जांच के लिए उपयोग किया जाता है। गांजा, ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों की जांच के लिए लैबराडॉग का उपयोग किया जाता है। वहीं चोरी, हत्या, मूर्ति अवमानना में डॉबरमैन डॉग की सहायता ली जाती है। भंडारा पुलिस विभाग के पास छह श्वान हैं। इन श्वानों का प्रति वर्ष टीकाकरण किया जाता है। माह में एक बार श्वान को जांच के लिए ले जाया जाता है। जिस तरह पुलिस कर्मचारी अपनी आयु की 58 वर्ष तक सेवा देते हंै वैसे ही श्वान भी दस वर्ष तक पुलिस विभाग में सेवा देते हैं।
Created On :   9 Jan 2025 12:30 PM IST