Bhandara News: चंद्रपुर पैटर्न से किसानों को मिलेगा चांदपुर जलाशय का पानी

चंद्रपुर पैटर्न से किसानों को मिलेगा चांदपुर जलाशय का पानी
  • बंद पाइप-लाइन के काम करने पर थमेगा पानी का रिसाव
  • पानी का व्यर्थ रिसाव रोकने के प्रयास
  • हर किसान के खेत में वॉल तैयार किया जाएगा

Bhandara News चांदपुर जलाशय के पानी का व्यर्थ रिसाव रोकने के लिएसिंचाई विभाग की ओर से 'चंद्रपुर पैटर्न' लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बंद पाइप लाइन के माध्यम से किसानों को चांदपुर जलाशय का पानी मिलेगा। इस पैटर्न की शुरुआत आखरी छोर पर स्थित देवरी देव गांव के खेत परिसर से होगी। ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए पानी छोड़कर इसका अध्ययन भी किया जाएगा। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी, ऐसी जानकारी सिंचाई विभाग दी गई है।

खरीफ और रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए चांदपुर जलाशय का पानी छोड़ा जाता है। इससे खरीफ सीजन मेंं 12 हजार हेक्टेयर आर. खेती को सिंचाई व्यवस्था के लिए दायी तथा बायी नहर के तहत गांवों कों सिंचाई उपलब्ध की जा रही हैं। रबी धान को रोटेशन पद्धति से पानी का वितरण किया जाता है। ऐसे में पानी की बचत, पानी के उपयोग के साथ ही अतिरिक्त पानी का रिसाव टालने के लिए सिंचाई विभाग ने "चंद्रपुर पैटर्न' लागू करने का निर्णय लिया है। इसमें पहली बार बंद पाइप-लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हर किसान के खेत में वॉल तैयार किया जाएगा। ताकि जब खेती को सिंचाई की जरूरत नहीं होगी, तब वॉल बंद किया जा सकेगा, जिससे पानी व्यर्थ नहीं जाएगा और फसलों को भी पानी मिलेगा। इस अभियान के लिए सामग्री मंगवाई गई है, ऐसी जानकारी विभाग की ओर से दी गई है। ग्रीष्मकालीन फसलों को पानी छोड़कर इसका अध्ययन भी किया जाएगा। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।

देवरी देव गांव से होगी शुरुआत : बंद पाइप-लाइन के माध्यम किसानों को पानी देने के लिए अंतिम छोर पर स्थित देवरी देव गांव से शुरुआत होगी। इन काम के लिए सामग्री पहुंची है। जिसका किसानों को फायदा होगा। - गंगाधर हटवार, उपविभागीय अभियंता, तुमसर

Created On :   4 Jan 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story