- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में रेत तस्करों ने पुलिस...
Bhandara News: भंडारा में रेत तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर किया ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास
- मोहाड़ी थाने में तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
- आरोपियों ने पुलिस वाहन किया क्षतिग्रस्त
Bhandara News मोहाड़ी थाना क्षेत्र के वैनगंगा नदी तट के रोहा सुकड़ी घाट पर चल रहे रेत के अवैध उत्खनन व ढुलाई मामले में कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मचारियों पर तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला करते हुए रेत लदा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह घटना शनिवार, 28 दिसंबर को दोपहर में घटी। इस मामले में मोहाड़ी पुलिस थाने में शनिवार को देर रात आरोपी ग्राम रोहा निवासी राजेश उयकर (38), लोकेश वनवे (38), राहुल बांडेबुचे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी के रोहा सुकड़ी घाट पर रेत का अवैध उत्खनन व ढुलाई शुरू होने की जानकारी मिलते ही मोहाड़ी थाने के पुलिस अमलदार विनोद यादोराय थोटे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को आते देख तस्करों ने रेत लदा ट्रैक्टर पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया।
घटना में पुलिस वाहन का दरवाजा और शीशे टूटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना में रेती चोरी के लिए उपयोग में लाए जाने वाहनों का पुलिस ने पता लगार नीले रंग के बिना क्रमांक के स्वराज कंपनी के दो ट्रैक्टर व रेत समेत लगभग दस लाख 14 हजार रुपयों का माल जब्त किया। इस मामले में मोहाड़ी पुलिस थाने में उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 303 (2), 324 (4), 3 (5), उपधारा 48 (8) महाराष्ट्र जमीन, राजस्व अधिनियम उप धारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 3 (1), 1,39 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक एस. बेलखेडे कर रहे हैं।
Live Updates
- 30 Dec 2024 7:10 PM IST
रेत लदा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास
मोहाड़ी थाना क्षेत्र के वैनगंगा नदी तट के रोहा सुकड़ी घाट पर चल रहे रेत के अवैध उत्खनन व ढुलाई मामले में कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मचारियों पर तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला करते हुए रेत लदा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
Created On :   30 Dec 2024 6:52 PM IST