Bhandara News: भंडारा में पुराने कनेक्शन बंद कर नई पाइपलाइन से की जा रही जलापूर्ति

भंडारा में पुराने कनेक्शन बंद कर नई पाइपलाइन से की जा रही जलापूर्ति
  • शहर के आठ में से चार जोन किए गए कवर
  • लगभग सभी सहायक घटकों का कार्य पूर्ण

Bhandara News महाराष्ट्र स्वर्ण जयंती शहरी विकास अभियान के तहत शहर की जलापूर्ति परियोजना के लिए सरकार ने 28 मार्च 2018 को 47.69 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। इस परियोजना के अंतर्गत 16 विभिन्न उप-घटक थे। आठ में से चार जोन में नई पाइप लाइन से शहर में जलापूर्ति शुरू हुई है।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न काम जैसे वांगी बांध पर जैकवेल, पंप हाउस, गंदे पानी पर प्रक्रिया और 18 किमी की ग्रेविटी पाइपलाइन का निर्माण करने का प्रावधान था। शहर में 107 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जानी थी। इसी के साथ शुद्ध जल ग्रेविटी पाइपलाइन, रनेरा गांव में एक दबाव राहत टैंक, एक जल शोधन केंद्र, मालवीय नगर, पडोले लेआउट में चार उच्च जल टैंक और जल शोधन केंद्र का आधुनिकीकरण करने का काम शामिल था।

उक्त योजना के लगभग सभी सहायक घटकों का कार्य पूरा हो चुका है। शहरी वितरण पाइपलाइन का कार्य का अंतिम चरण चल रहा है। इस परियोजना में 107 किलोमीटर वितरण पाइप लाइन स्वीकृत की गई है। जिसमें से 95 किलोमीटर वितरण पाइपलाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस योजना के लिए शहर को 8 जोन में विभाजित किया गया है। चार जोन में नई पाइप लाइन के माध्यम से सफलतापूर्वक जल वितरण किया जा रहा है।

वहीं, कुछ नल धारकों द्वारा बकाया जल कर का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उनके नल कनेक्शन नई पाइपलाइन नहीं जोड़े हैं। इन जोन में भी पुरानी पाइपलाइन के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है।

Created On :   7 Feb 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story