- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में फॉरेक्स ट्रेड्रिंग के...
Bhandara News: भंडारा में फॉरेक्स ट्रेड्रिंग के नाम पर साढ़े 11 करोड़ की धोखाधड़ी
- लाखांदुर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
- पुलिस की वित्तीय शाखा ने किया शिकायतकर्ताओं से आगे आने का आह्वान
- 11 से 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर लोगों को लगाई चपत
Bhandara News फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर प्रतिमाह 11 से 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर अनेक निवेशकों से लगभग 11 करोड़, 48 लाख, 40 हजार 21 रुपए ऐंठने का मामला मंगलवार, 10 दिसंबर को सामने आया है। इस मामले में लाखांदुर पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में चंद्रपुर जिले के जुनोना रोड निवासी कैलाश श्यामराव लांडगे एवं सिंदेवाही तहसील के वासेरा निवासी संजय देवाजी हांडेकर का समावेश है।
जानकारी के अनुसार लाखांदुर तहसील में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों को करीब प्रतिमाह 10 से 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपए निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उनके झांसे में आकर लाखांदुर तहसील के अनेक निवेशकों ने अधिक लाभ कमाने के लालच में अपनी जमापूंजी निवेश की। लगभग 11 करोड़, 48 लाख, 40 हजार 21 रुपए के जमा होने पर आरोपियों ने निवेशकों को ब्याज और मूल रकम वापिस नहीं की, जिससे अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही निवेशक लाखांदुर पुलिस थाने में पहुंचे।
इस मामले में दर्ज शिकायत पर लाखांदुर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भांदवि की धारा 406, 420, 417, 120 (ब) एवं उपधारा 21, 22 गैरकानूनी बचत योजना प्रतिबंध कानून 2019 उपधारा 3, 4 वित्तीय संस्थाओं के निवेशकों के हितसंबधों की सुरक्षा कानून 2019 के तहत अपराध दर्ज किया है। इस समय जिला पुलिस विभाग की वित्तीय शाखा के पुलिस निरीक्षक विजय कसोधन ने इस मामले में जिले के अन्य निवेशकों को वित्तीय शाखा में धोखाधड़ी के सबूतों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
Created On :   11 Dec 2024 2:55 PM IST