Bhandara News: अपार आईडी तैयार करने में भंडारा जिले की साकोली तहसील प्रथम

अपार आईडी तैयार करने में भंडारा जिले की साकोली तहसील प्रथम
  • तहसील अनुसार लाखनी दूसरे स्थान पर
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तैयार हो रही आईडी
  • विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी आनलाइन मिलेगी

Bhandara News केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश अनुसार वन नेशन वन स्टूडंट आईडी अंतर्गत कक्षा पहली से बारहवीं के प्राथमिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों की "अपार' आईडी तैयार की जाती है। इस प्रक्रिया में भंडारा जिले में साकोली तहसील प्रथम स्थान पर रही है।

गुटशिक्षा अधिकारी विजय आदमने के नेतृत्व में साकोली तहसील के कुल 22 हजार 53 में से अब तक 18 हजार 537 यानी 84.05 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार की जा चुकी है। इसी तरह से लाखनी तहसील में कुल 20 हजार 847 में से अब तक 16 हजार 214 विद्यार्थियों की अपार आइ्रडी तैयार हो चुकी हंै। लाखनी तहसील में 77.78 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनने से यह दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को दस्तावेजों की फाइल लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होती। डिजिलॉकर से विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी आनलाइन उपलब्ध होती है। इस प्रणाली के तहत अपार आईडी लिंक होगी।

यूडायस के विद्यार्थियों के पंजी9यन अनुसार आधार विद्यार्थियों के नाम से जोड़ना आवश्यक है। मोहाड़ी तहसील में 69.88 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आयडी तैयार हो चुकी है। वहीं लाखांदुर में 69 प्र.श., पवनी में 62.67 प्र.श., तुमसर में 62.32 प्र.श., भंडारा में सबसे कम 60.41 प्र.श. विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार हो चुकी है। साकोली तहसील के शिक्षा विभाग ने नियोजन कर मुख्याध्यापकों को विश्वास में लेकर काम पूर्ण किया है। इसके लिए सभी शिक्षा विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख, साधन व्यक्ति, विशेष शिक्षक, डाटा एन्टी आपरेटर की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं। - विजय आदमने, - गुटशिक्षा अधिकारी, साकोली

Created On :   7 Dec 2024 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story