Bhandara News: आयकर अधिकारी जांच में जुट गए पुलिस की दो टीमें गोंदिया रवाना

आयकर अधिकारी जांच में जुट गए पुलिस की दो टीमें गोंदिया रवाना
  • दिल्ली का एक और आरोपी गिरफ्तार
  • अब तक 11 चुके हैं गिरफ्तार
  • मामला 5 करोड़ की नकदी का

Bhandara News भंडारा जिले के तुमसर शाखा के एक्सिस बैंक के मैनेजर द्वारा बैंक से पांच करोड़ रुपए नकद निकालकर लॉन्ड्री ले जाने के मामले में पुलिस समेत अलग-अलग विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। नागपुर के आयकर विभाग के सहायक आयुक्त ने तुमसर पहुंचकर एक्सिस बैंक, तुमसर पुलिस थाने में भेंट दी। जांच अधिकारी स्थानीय अपराध शाखा के नितिन चिंचोलकर से आयकर अधिकारी ने पूरा मामला समझा। वहीं पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा की टीम जांच के लिए गोंदिया रवाना हुई है। इस बीच पुलिस ने दिल्ली निवासी जितेंद्र शर्मा (35) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

बता दें कि बदमाशों के गिरोह के जाल में फंसकर मंगलवार को तुमसर के एक्सिस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले ने नियमों का उल्लंघन कर बैंक से पांच करोड़ रुपए नकद निकालकर पास के राजकमल लॉन्ड्री में लाए थे। उसी समय पुलिस ने छापा मारकर बैंक से जुड़े दो लोगों के साथ कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग, आरबीआई व ईडी को जानकारी दी थी। गुरुवार को नागपुर के आयकर विभाग सहायक आयुक्त क्षितिज तलवेज तुमसर में जांच के लिए पहंुचे। घटना को कैसे अंजाम दिया गया। नकद रुपए बाहर कैसे ले गए, नकद रुपए एक्सिस बैंक के खातों में कैसे आए इसकी जानकारी तलवेज ने हासिल की।

आरोपियों ने अपने पूछताछ में गोंदिया के आशीष ट्रैडर्स व रोहित ट्रेडर्स के नाम बताए थे। दोनों ट्रेडर्स का नकद से क्या संबध है इसकी जांच सहायक आयुक्त तलवेज करेंगे। इस बीच स्थानीय अपराध शाखा की दो टीमें गोंदिया गई हैं। घटना को अंजाम देने वाले इस गिरोह में कई लोगों का समावेश होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने दिल्ली निवासी जितेंद्र शर्मा (35) को गिरफ्तार किया है।

Created On :   7 Feb 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story