- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मराठा आरक्षण के लिए आत्महत्या करने...
मदद: मराठा आरक्षण के लिए आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रूपए की मदद
डिजिटल डेस्क, बीड। मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले बीड जिले के 10 मृत व्यक्ति के परिवार को 10-10 लाख रुपए ऐसे कुल 1 करोड़ रूपए की सहायता मंजूर हुई।
मुख्यमंत्री सहायता निधि से आत्महत्या करने वाले10 लोगों के परिवार के खाते में जमा करने की प्रक्रिया जिलाधिकारी बीड कार्यालय से शुरू हुई है। जानकारी के अनुसार मराठा समुदाय पिछले 40 सालो से मराठा आरक्षण की मांग कर रहा है।2016 को मराठा क्रांत मोर्चा के ओर से मूकमोर्चा आंदोलन किया गया किंतु इसका असर सरकार पर नहीं पड़ा ।इसके बाद 2023 में मराठा समुदाय आरक्षण के चलते आक्रोशित हुआ । विभिन्न आंदोलन अभी भी जारी है।पिछले माह में आरक्षण की मांगों को लेकर बीड जिले में 10 जनों ने आत्महत्या की।घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख रूपए की मदद देने का निर्णय लिया।
इनके परिवारों को मिलेगी मदद
1)गोविंद गोपीचंद औटे (निवासी नायगांव तहसील पाटोदा जिला बीड)
2)राजू बंडु चव्हाण (निवासी जातेगांव तहसील गेवराई जिला बीड)
3)सोनाली राजू चव्हाण (निवासी जातेगांव तहसील गेवराई जिला बीड)
4)जगन्नाथ पांडुरंग कालकुटे (निवासी गोवींदनगर धानोरा रोड बीड)
5)विलास शिवाजी पवार (गेवराई जिला बीड)
6)शरद अशोक मते (निवासी शहाजनापुर तहसील बीड)
7)शत्रुघ्न अनुरथ काशीद (निवासी गिरवली बावणे तहसील अंबाजोगाई जिला बीड)
8)गंगाभीषण राजाभाऊ मोरे (निवासी गोवर्धन तहसील वैद्यनाथ परली जिला बीड)
9)बंडु धारीबा पाचपुते ( निवासी गाधनवाडी तहसील पाटोदा जिला बीड)
10)सुभाष भानुदास मुंडे (निवासी पाचंग्री तहसील पाटोदा जिला बीड)
Created On :   22 Nov 2023 10:42 AM IST