- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में उपजिला अस्पताल की सुरक्षा...
Beed News: बीड में उपजिला अस्पताल की सुरक्षा दीवार को तोड़कर पलटा कंटेनर

- केज स्थित उपजिला अस्पताल परिसर में हुआ हादसा
- घायल को अस्पताल में किया भर्ती
Beed News तेज गति से जा रहे कंटेनर के चालक द्वारा नियंत्रण खोने से कंटेनर उप-जिला अस्पताल के गेट के पास स्थित परिसर की सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सौभाग्यवश स्थान खाली होने से कोई जीवित हानि नहीं हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक (एनएल-01/एएच-4508) जब केज स्थित उप-जिला अस्पताल के पास से गुजर रहा था, तो वहां सड़क ढलान पर होने के कारण तेज रफ्तार कंटेनर के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कंटेनर उप-जिला अस्पताल के पश्चिमी गेट के पास परिसर की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए पलट गया। दुर्घटना में घायल हुए चालक सिद्धेश्वर घनश्याम घुले को लोगों ने तुरंत दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल में दाखिल कराया। घायल का उपचार चल रहा है।
सौभाग्यवश, जनहानि टल गई : उपजिला अस्पताल के पूर्वी गेट के पास मरीजों, परिजनों, रिक्शा, निजी एंबुलेंस व वाहनों का काफी आवागमन रहता है। हालांकि, सौभाग्य से कंटेनर पश्चिमी गेट के पास पलट गया और दुर्घटना टल गई, क्योंकि उस स्थान पर भीड़ या यातायात नहीं था।
Created On :   18 April 2025 3:54 PM IST