Beed News: ढाबा माकिल को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड, पुणे से धराए

ढाबा माकिल को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड, पुणे से धराए
  • ढाबा माकिल की हत्या
  • बेटा और कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
  • बिल को लेकर हुआ था विवाद

Beed News. माजलगांव - पाथरी महामार्ग पर नागडगांव फाटा इलाके के एक ढाबा मालि को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को एलसीबी ने पुणे से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार महादेव गायकवाड उम्र 52 साल का नागडगांव फाटा परिसर में गायरान नाम से एक ढाबा है। रविवार रात के समय महादेव गायकवाड ढाबे पर थे। उसी दौरान आरोपी ढाबे पर खाना खा रहे थे, बिल के भुगतान के लिए उनका वाद विवाद हुआ, तो ढाबा मालिक महादेव मामला शांत कराने बीच में पहुंचे।

उसी दौरान आरोपियों ने लकड़ी के डंडे से वार किया, ढाबा मालिक और उसके बेटे आशुतोश और ढाबे पर काम कर रहे कर्मचारी को पीटा गया। गंभीर घायल कर आरोपी मौके पर से भाग निकले। कुछ लोगों ने तीनों को माजलगांव के संजीवनी अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन गंभीर रूप से घायल महादेव गायकवाड को छत्रपती संभाजी नगर रैफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार सुबह उपचार के दौरान महादेव गायकवाड की मौत हो गई।।

आशुतोष महादेव गायकवाड और ढाबे पर काम कर रहे व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश में एलसीबी दस्ता रवाना हुआ। एलसीबी को गोपनीय जानकारी मिली की तीन आरोपी पुणे के आलंदी इलाके में छुपे हैं। मंगलवार को एलसीबी दस्ते ने आरोपी रोहित शिवाजी थावरे, कृष्णा माणिकराव थावरे, ऋषिकेश रमेश थावरे को गिरफ्तार कर माजलगांव ग्रामीण पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, एलसीबी दस्ते के पुलिस निरीक्षक उस्मान शेख के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, पुलिसकर्मी भागवत शेलार, महेश जोगदंड, तुषार गायकवाड, राजु पठाण, बप्पासाहब घोडके, सुरवसे, चालक गणेश मराडे ने कार्रवाई को आंजाम तक पहुंचाया।

तीनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत

माजलगांव ग्रामीण पुलिस ने तीनों आरोपियों को मंगलवार दोहपर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी रोहीत शिवाजी थावरे, कृष्णा माणिकराव थावरे, ऋषिकेश रमेश थावरे को हिरासत में भेज दिया गया है।

Created On :   22 April 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story