- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,...
Beed News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

- भोगलवाड़ी में महिला के घर लगा बिजली मीटर शॉर्ट सर्किट के कारण जला
- घरेलू सामान, महत्वपूर्ण दस्तावेज और जेवर जलकर खाक हो गए
Beed News. धारूर तहसील के भोगलवाड़ी में महिला के घर लगा बिजली मीटर शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया। आग लगने से घरेलू सामान, महत्वपूर्ण दस्तावेज और जेवर जलकर खाक हो गए। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। भोगलवाडी निवासी संगीता अश्रुबा तिड़के नामक महिला के घर में दोपहर को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान, अनाज, जरूरी दस्तावेज और जेवरात जलकर राख हो गए।
खास बात यह है कि महिला विधवा है और अकेली रहती है। पहले से ही वो बेसहारा थी और इस अचानक हुई घटना ने उसकी जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। उसे तत्काल आर्थिक सहायता की जरूरत है। रहवासियों का कहना है कि महिला संगीता अश्रुबा तिड़के के घर का पंचनामा कर उसे तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।
Created On :   18 April 2025 7:08 PM IST