विवाद: आडियो क्लिप वायरल, बीड के शिवसेना जिला प्रमुख को एलसीबी दस्ते ने किया गिरफ्तार

आडियो क्लिप वायरल,  बीड के शिवसेना जिला प्रमुख को एलसीबी दस्ते ने किया गिरफ्तार
  • पहले पंकजा मुंडे के खिलाफ ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था
  • खांडे की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है
  • परली वैद्यनाथ में कुंडलिक खांडे के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीड। कुछ दिन पहले बीड जिले के शिवसेना जिला प्रमुख खांडे का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था।इस मामले में खांडे के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। इसी बीच अब शिवसेना जिला प्रमुख खांडे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। कुंडलिक खांडे को मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करने से खलबली मच गई है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना जिला प्रमुख कुंडलिक खांडे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।खांडे के खिलाफ कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीड-अहमदनगर रोड पर जामखेड से हिरासत में लिया है। उनकी हिरासत अब बीड ग्रामीण पुलिस को सौंप दी गई है।

कुंडलिक खांडे, शिवराज बांगर के खिलाफ मामला दर्ज किया : कुंडलिक खांडे का एक ऑडियो क्लिप दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस क्लिप में खांडे ने लोकसभा चुनाव में बजरंग सोनावणे की मदद की थी और धनंजय मुंडे की कार पर हमला करने का बयान भी दिया था।इस क्लिप को लेकर बीड जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया था।इसके चलते मंत्री धनंजय मुंडे के समर्थक वाल्मीकि कराड की शिकायत पर परली वैद्यनाथ में कुंडलिक खांडे, शिवराज बांगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आगे की जांच परली वैद्यनाथ शहर पुलिस थाने के पुलिस निरक्षक संजय लोहकरे कर रहे हैं।


Created On :   29 Jun 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story