एक्सीडेंट: तेज रफ्तार कंटनेर ओर पिकअप की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत

तेज रफ्तार कंटनेर ओर पिकअप की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत
  • मांजरसुबा -पाटोदा सड़क ससेवाडी फाटा परिसर के पास हादसा
  • तेज रफ्तार दोनों वाहन हुए चकनाचूर
  • कोर्ट से लौट रहे पिता-पुत्र हुए हादसे का शिकार

संवाददाता, बीड । बीड तहसील के मांजरसुबा -पाटोदा सडक पर के ससेवाडी फाटा परिसर में 12 जनवरी को देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर व पिकअप की जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई । शनिवार की सुबह चारों के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार प्रल्हाद सीताराम घरत (62) व उनका पुत्र नितीन प्रल्हाद घरत( 38) (निवासी महाजनवाडी तहसील बीड) पिता -पुत्र शुक्रवार को छत्रपति संभाजी नगर के अदालत में कुछ काम के लिए गए थे। छत्रपति संभाजी नगर से पिकअप नंबर (एम एच 23 -5232 ) से गांव की ओर जाते वक्त देर रात के समय बीड तहसील के मांजरसुबा -पाटोदा सडक के ससेवाडी फाटा परिसर में सामने से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर व पिकअप की जोरदार आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। इस दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन चालक विनोद लक्ष्मण सानप (40)निवासी वाघिरा , पिकअप वाहन में बैठे प्रल्हाद सीताराम घरत व नितीन प्रल्हाद घरत पिता - पुत्र, कंटेनर चालक गहिनीनाथ बाबूराव गर्जे (निवासी डोईटन -कापसे तहसील आष्टी जिला बीड)ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ लोगो ने तुरंत नेकनुर पुलिस को जानकारी दी। नेकनुर पुलिस थाने के विलास हजारे सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से चार जनो के शव बाहर निकालकर पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

घरत परिवार पर बड़ा संकट : बीड तहसील के महाजनवाडी के घरत परिवार में पिछले कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में एक पुत्र की मौत हुई थी। उसी केस के सिलसिले में प्रल्हाद घरत व उनका पुत्र नितीन प्रल्हाद घरत छत्रपति संभाजी नगर की अदालत में ग थे।किंतु आते वक्त दुर्घटना में दोनो की मौत हो गई ।अब उनके परिवार में कमाने वाले ही दुनिया छोड़कर चले जाने से पर बड़ा संकट आ गया है।

वाहन के अंदर से शव निकालने में हुई परेशानी : सड़क हादसा इतना भयानक था कि कंटेनर व पिकअप दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। चारों के शव फंस जाने से निकालने के लिए नेकनुर पुलिस प्रशासन व महामार्ग पुलिस प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Created On :   13 Jan 2024 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story