हादसा: शार्ट सर्किट से लगी आग, एक -एक कर 12 दुकानें जलकर हुईं खाक, लाखों का नुकसान

शार्ट सर्किट से लगी आग, एक -एक कर 12 दुकानें जलकर हुईं खाक, लाखों का नुकसान
  • पुलिस ने शुक्रवार को घटना स्थल का जायजा लिया
  • शिरूर कासार में 12 दुकानें जलकर खाक
  • दमकल वाहन देर से वहां पहुंचा

डिजिटल डेस्क, बीड़। जिले के शिरूर कासार में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि आग गुरुवार देररात 12 बजे के करीब लगी थी। जिजा माता चौंक के पास दुकानों में अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि दमकल वाहन देर से वहां पहुंचा।

इसी बीच लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। 28 जून की सुबह पुलिस ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार जिजा माता चौक परिसर में बड़ा बाजार है। गुरुवार रात दुकानदार दुकाने बंद घर चले गए थे। उसके बाद अचानक दुकानों से धूंआं उठता देखा गया। आग और धूएं का गुबार देख कुछ लोगों ने संबंधित व्यापारी को जानकारी दी, व्यापारी तुरंत मौके पर पहुंचा और दमकल विभाग को जानकारी दी, लेकिन दमकल विभाग पाटोदा से आ रही थी। तबतक आग ने दुकानों को चपेट में ले लिया।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत शुरु कर दी थी। दो घंटो बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान व्यापारी को काफी नुकसान हुआ। दुकान मालिकों ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकानों में आग लगी थी। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   28 Jun 2024 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story