‌Beed News: कार्तिक पूर्णिमा के लिए श्रीक्षेत्र कपिलधार सजाधजा, बना आकर्षण का खास केन्द्र

कार्तिक पूर्णिमा के लिए श्रीक्षेत्र कपिलधार सजाधजा, बना आकर्षण का खास केन्द्र
  • कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से भी लाखों भक्त आते हैं
  • कार्तिक पूर्णिमा के लिए श्रीक्षेत्र कपिलधार में सजावट

‌Beed News : संत शिरोमणी मन्मथ स्वामी महाराज की संजीवनी समाधि स्थल कपिलधार में हर साल की तरह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खास आयोजन होता है। 15 और 16 नवंबर को यात्रोत्सव को लेकर श्रीक्षेत्र कपिलधार तैयार है। यात्रा के अवसर पर देवस्थान पंच समिति द्वारा झरना तालाब के चौड़ीकरण सहित 40 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। भक्तों के सुगम दर्शन के लिए मंदिर की ओर से व्यवस्था की गई है। कार्तिक पूर्णिमा यात्रा उत्सव इस वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जो राज्य भर में वीरशैव लिंगायत समुदाय के देवता और संत मन्मथ स्वामी की संजीवन समाधि है। इस अवसर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से लाखों श्रद्धालु आते हैं।

राष्ट्रसंत अहमदपुरकर महाराज ने यात्रा उत्सव के दौरान दिंडी की परंपरा शुरू की थी। अब 60 से अधिक जिलों से श्रद्धालु आते हैं। दो दिन पहले ये डिंडियां कपिलधार पहुंचती हैं। यात्रा के अवसर पर देवस्थान पंच समिति की ओर से इस वर्ष 40 लाख के विकास कार्य किए गए हैं। मंदिर की पेंटिंग का काम पूरा हो चुका है। मंदिर क्षेत्र को बिजली की रोशनी से रोशन किया गया है। 15 नवंबर की शाम 4 बजे संत शिरोमणी मन्मथ स्वामी की संजीवन समाधि पर शिवाचार्य शामिल होंगे। इस साल मंदिर में नए नंदी की स्थापना की गई है। पेयजल और भोजन सुविधा के लिए जेनरेटर, तीन हजार लीटर क्षमता का वाटर फिल्टर, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की जा रही है। श्री क्षेत्र कपिलधार देवस्थान पंच समिति के पदाधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए देवस्थान समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक माह से तैयारियां की जा रही हैं।

नहाने के लिए व्यवस्था

श्रद्धालु कपिलधार के प्रसिद्ध झरने में स्नान करते हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं, बच्चों, महिलाओं को झरने में स्नान करने की अनुमति नहीं है। इसके चलते मंदिर की ओर से झरना क्षेत्र में लोहे की सुरक्षा जाली में 12 शॉवर लगाए गए हैं। पंच समिति द्वारा किए विकास कार्यों से झरने का स्वरूप व्यापक हो गया है। इससे झरने के पानी को बहने में सुविधा होगी। चौड़े क्षेत्र में सुरक्षात्मक दीवार खड़ी कर दी गई है। इस स्थान पर उद्यान का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही माजलगांवकर मठ तक पहुंचने के लिए झरने के ऊपर 65 फीट का लोहे का पुल लगाया गया है।

पंच समिति की अपील- हर किसी को स्वेच्छा से काम करना चाहिए

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रीक्षेत्र कपिलधार में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसके लिए संस्था की ओर से अपील की गई है कि चुनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा में जुटी हुई है। इसके चलते सभी को स्वेच्छा से पुलिस का सहयोग करना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Created On :   11 Nov 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story