Beed News: अंबाजोगाई में कला क्रीड़ा केंद्र में अवैध जुआ अड्‌डे पर पुलिस ने मारा छापा

अंबाजोगाई में कला क्रीड़ा केंद्र में अवैध जुआ अड्‌डे पर पुलिस ने मारा छापा
  • पुलिस ने 23 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा
  • नगद सहित 50 लाख रूपए का माल जब्त
  • कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों में भय

Beed News जिले से अंबाजोगाई तहसील के अंबा चीनी कारखाना के पास जोगाईवाडी परिसर में एक कला क्रीड़ा केंद्र पर चल रहे अवैध जुआ क्लब पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद,विभिन्न वाहन सहित 50 लाख रूपए का माल जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबाजोगाई तहसील के अंबा चीनी कारखाना के पास जोगाईवाडी परिसर में एक कला क्रीड़ा केंद्र पर खुलेआम चल रहे अवैध जुआ क्लब के बारे में गोपनीय जानकारी पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल को मिली। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश देने पर अंबाजोगाई सहायक पुलिस निरीक्षक बालराजे दराडे,स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक विघ्ने सहित आदियों ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करने पर वहां से 23 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से नगद 5 लाख 76 हजार 600 ,स्कार्पिओ वाहन,बाइक,कार,विभिन्न सामग्री सहित 50 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त किया।इस कार्रवाई से अवैध क्लब माफिया में हंड़कप मच गया है।

इन पर हुआ मामला दर्ज : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंद नागरगोजे,अभिषेक कदम,इंद्रजीत शिंदे,अजय जाधव,उमेश केकान,तुषार उपाडे,सूरज उपाडे,दता भंडारे,शिलवंत शिंदे,सिद्राम जाधव,गोविंद छानवाल, रामचंद्र गडदे,रामहरी गित्ते,शेख वहिद शेख हमीद,ज्ञानेश्वर बिंरगने,सागर सातपुते,भालचद्र कराड,अरविंद गंलाडे,राहुल सूर्यवंशी,भैरवनाथ घोगरे सहित 23 जुआरियों के खिलाफ अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।


Created On :   19 Oct 2024 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story