- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- सड़क पार कर रहे वारकरी को कुचलकर...
हादसा: सड़क पार कर रहे वारकरी को कुचलकर फरार हुआ वाहन चालक, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत
- खामगांव -पंढरपुर पालकी निकली थी 3 जुलाई को
- आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर दर्शन के लिए जाते हैं श्रद्धालु
- बुजुर्ग का सपना रह गया अधूरा
डिजिटल डेस्क, बीड । अज्ञात वाहन ने एक बारकरी को उड़ा जिससे वारकरी की मौके पर ही मौत हो गई। जिले से किल्ले धारूर तहसील के तेलगांव परिसर में शुगर मिल के पास मां वैष्णवी मंदिर के पास खामगांव -पंढरपुर पालकी महामार्ग पर 5 जुलाई को रात के समय सड़क पार कर रहे एक वारकरी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचलने से वारकरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 6 जुलाई सुबह सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया। इस घटना से शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परभणी जिले से सेलू तहसील के लाडनांद्रा गांव की भैरवनाथ देवस्थान की दिंडी आषाढी वारी के लिए हर साल जाती है।यह दिंडी 3 जुलाई से अपने गांव से निकली और 5 जुलाई को रात के समय किल्ले धारूर तहसील के तेलगांव परिसर में शुगर मिल के पास मां वैष्णवी मंदिर में रूकी। शुक्रवार की रात के समय आण्णासाहब त्रिंबक गायकवाड (निवासी लाडनांद्रा गांव तहसील सेलु जिला परभणी) खामगांव -पंढरपुर पालकी महामार्ग पर से सड़क पार करते समय अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आण्णासाहब को कुचला व वाहन मौके पर से भागने में सफल रहा। इस दर्दनाक हादसे में आण्णासाहब की मौत हुई। कुछ लोगों ने तुरंत दिद्रुंड पुलिस को जानकारी देने पर सहायक पुलिस निरीक्षक आण्णासाहब खोडेवाड सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा । पंचनामा कर आगे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
पांडुरंग भगवान के दर्शन नहीं कर पाया बुजुर्ग : लाडनांद्रा गांव की भैरवनाथ देवस्थान की दिंडी में आण्णासाहब हर साल शामिल होकर पंढरपुर के श्री पांडुरंग के दर्शन के लिए जाते थे।किंतु यह साल दर्दनाक हादसे में उनकी मौत होने से उनका दर्शन का सपना अधूरा रह गया सभी वारकरियों की ओर से आण्णासाहब श्रद्धांजलि दी गई।
Created On :   6 July 2024 7:05 PM IST