बीड: 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, विभाग का रिजल्ट 95.70 प्रतिशत, लड़कियां फिर अव्वल

12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, विभाग का रिजल्ट 95.70 प्रतिशत, लड़कियां फिर अव्वल

डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव, बीड, गेवराई, परली वैद्यनाथ, आष्टी, शिरूर कासार, अंबाजोगाई, किल्ले धारूर, केज, पाटोदा सहित तहसीलों में फिर लड़कियां अव्वल हैं। राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित किए है। इस साल बीड विभाग में 95.70 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस साल भी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। इस साल जिले से 12वीं की परीक्षा में 40 हजार 248 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 38 हजार 90 छात्र पास हुए हैं। जिससे विभाग का 95.70 प्रतिशत परिणाम घोषित हुआ।

जिला परिणाम

बीड - 96.95 प्रतिशत

वडवणी -97.31 प्रतिशत

पाटोदा -95.29 प्रतिशत

आष्टी - 94.95 प्रतिशत

गेवराई -95.84 प्रतिशत

अंबाजोगाई -92.58 प्रतिशत

परली वैद्यनाथ-95.74 प्रतिशत

किल्ले धारूर -91.58 प्रतिशत

शिरूर कासार -95.22 प्रतिशत

माजलगांव - 94.48 प्रतिशत

जल्द ही जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट

12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब छात्र 10वीं के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि 10वीं का रिजल्ट चौथे हफ्ते में घोषित किया जाएगा। 12वीं के रिजल्ट के बाद अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। कुछ दिन पहले बोर्ड की ओर से साफ किया गया था कि 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते और 10वीं का रिजल्ट मई के चौथे हफ्ते में आएगा।

Created On :   21 May 2024 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story