Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 की आंधी में धरशायी हुईं शाहरुख और रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्में, रिलीज के सांतवें हफ्ते में तोड़े 4 बड़े रिकॉर्ड

पुष्पा 2 की आंधी में धरशायी हुईं शाहरुख और रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्में, रिलीज के सांतवें हफ्ते में तोड़े 4 बड़े रिकॉर्ड
  • पुष्पा 2 का बॉक्सऑफिस पर जलवा बरकरार
  • रोज बना रही नए कीर्तिमान
  • स्त्री 2, एनीमल और जवान जैसी फिल्मों को पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अभी भी कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को 44 दिन हो चुके हैं, फिल्म का कलेक्शन भी दिन ब दिन कम होता जा रहा है। लेकिन, इसके बावजूद भी फिल्म आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही रही है। फिल्म के सातवें फ्राइडे का कलेक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं फिल्म ने इस दिन कौन सा नया कमाल किया है...

अब तक कमाए 1225 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 फिल्म ने पहले हफ्ते पेड प्रीव्यू को मिलाकर कुल 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते 129.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद चौथे, पांचवे और छठवें हफ्ते को मिलाकर फिल्म ने करीब 105 करोड़ रुपये की कमाई की।

सेक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सांतवें शु्क्रवार यानी 17 जनवरी को रात 11 बजे तक 1 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 1225.7 करोड़ रुपये हो चुका है।

सातवें शुक्रवार को रचा कीर्तिमान

पुष्पा 2 ने स्त्री 2, गदर, एनिमल, जवान और पठान जैसी फिल्मों के साथ ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे कर दिया है। बाहुबली 2 ने पूरी भाषाओं को मिलाकर भारत में 1030 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, लेकिन पुष्पा 2 इससे आगे निकल गई और इंडिया की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

इसी के साथ फिल्म ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। फिल्म ने शाहरुख खान की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल को पीछे कर दिया है। दरअसल, इन फिल्मों ने 7वें फ्राइडे में बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये कमाए थे। वहीं गदर2 ने 40 लाख कमाए थे।

वहीं देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी स्त्री 2 के रिकॉर्ड को भी पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है। स्त्री 2 ने अपने 7वें फ्राइडे पर 90 लाख कमाए थे, जिसे पुष्पा 2 एक करोड़ कमाकर तोड़ दिया है। पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर ये गाड़ी कल फिर से रफ्तार पकड़ सकती है।

Created On :   18 Jan 2025 1:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story