फिल्म अनाउंसमेंट: कौन है अनीत पड्डा? मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में आने वाली हैं नजर, चिक्की पांडे के भतीजे अहान पांडे संग करती दिखेंगी रोमांस

- कौन है अनीत पड्डा?
- मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में आने वाली हैं नजर
- अहान पांडे संग करती दिखेंगी रोमांस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ के रिलीज डेट और इसके लीड एक्टर्स की अनाउंसमेंट कर दी है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। सभी की निगाहें अहान और अनीत पर टिकी हैं। दर्शक दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर कौन हैं अनीत पड्डा?
ऐसे की एक्टिंग करियर की शूरुआत
बता दें कि, अनीत पड्डा ने अपने करियर की शूरुआत काजोल, विशाल जेठवा और प्रियामणि की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की। साल 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनीत ने नंदिनी की भूमिका निभाई थी। साल 2024 में, उन्होंने नित्या मेहरा की वेब सीरीज बिग ‘गर्ल्स डोंट क्राई’ में एक्टिंग की। जहां उन्होंने रूही आहूजा का रोल प्ले किया था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
22 साल की अनीत सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। हालांकि, वह अपने काम से जुड़े अपडेट लगातार शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 36.3K फॉलोअर्स हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। हालांकि, इसकी बहुत कम अपडेट सामने आई थी। 22 अप्रैल को इसके निर्माताओं ने इसके रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है। रोमांटिक फिल्में पसंद करने वालों को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि, डायरेक्टर मोहिक सूरी को 'आशिकी 2', 'हमारी अधूरी कहानी' और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आखिरी बार उन्होंने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का डायरेक्शन किया था।
Created On :   22 April 2025 6:11 PM IST