टॉलीवुड एक्ट्रेस विजया निर्मला का 73 की उम्र में निधन, इस वजह से गिनिज बुक में दर्ज है नाम
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हालही में टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बहुत दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस विजया निर्मला का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। निर्मला एक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत अच्छी डायरेक्टर भी थी। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। 20 जनवरी 1946 को जन्मी एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में 44 तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया है। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
Veteran Tollywood actor-director Vijaya Nirmala passed away today in Hyderabad. She was 73 pic.twitter.com/zTS3U1ipT9
— ANI (@ANI) June 27, 2019
You came, Created History where no one can come close to it for the ages to come and now u left us ... Will Miss u Nanni, Rest In Peace ... Strength to Family , Friend’s ,Welwishers and Fans ...#VijayaNirmala Garu Your movies will Remain Forever pic.twitter.com/uYnEf7WeBK
— MM* (@HeroManoj1) June 27, 2019
विजय निर्मला बारे में सुनकर टॉलीवुड का हर शख्स सदमे में है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। एक्टर मंचू मनोज ने ट्विटर पर विजया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- ""आप आईं, आपने इतिहास बनाया और अब आप चली गईं।
उनके परिवार में उनके पति कृष्णा और बेटा नरेश है। एक्टर डायरेक्टर रहीं विजया निर्मला को साल 2008 में तेलुगू सिनेमा के पुरस्कार रघुपीठ वेंकैया अवॉर्ड से नवाजा गया था।
Created On :   27 Jun 2019 12:54 PM IST