नाना पाटेकर को क्लीनचिट के खिलाफ कोर्ट पहुंची तनुश्री दत्ता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘मी टू’ को लेकर विवादों में घिरे नाना पाटेकर को पुलिस द्वारा दी गई क्लीनचिट के विरोध में फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मुंबई की स्थानीय अदालत में आवेदन दायर किया है। पिछले दिनों पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच करने के बाद कोर्ट में बी समरी रिपोर्ट दायर की थी। इस रिपोर्ट का मतलब है कि पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं है।
पुलिस की इस रिपोर्ट को फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अधिवक्ता नितिन सातपुते के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दायर किया है। अधिवक्ता सातपुते के मुताबिक पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की है। इसलिए पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार न किया जाए। अधिवक्ता सातुपते ने बताया कि कोर्ट ने उनके आवेदन पर 16 जनवरी को सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर एक फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
Created On :   6 Dec 2019 10:28 PM IST