TROLLS: बिकिनी में दिखा सारा का बोल्ड अंदाज, भाई संग फोटो शेयर करने पर हुईं ट्रोल
![sara ali khan sara ali khan trolls sara ali khan bold look sara ali khan bikini photo sara ali khan projects sara ali khan sara ali khan trolls sara ali khan bold look sara ali khan bikini photo sara ali khan projects](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/03/sara-ali-khan-sara-ali-khan-trolls-sara-ali-khan-bold-look-sara-ali-khan-bikini-photo-sara-ali-khan-projects_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी वायरल फोटोज और वीडियोज को लेकर। अब एक बार फिर सारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, सारा ने अपने भाई इब्राहिम को उनके बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया जिसके बाद उन्हें शर्म करने की हिदायत दी जा रही है।
TRAILER: "संदीप और पिंकी फरार" का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस से भरपूर है परिणीति और अर्जुन की फिल्म
फोटो शेयर करते ही ट्रोल हुई सारा
सारा के इस पोस्ट पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस का कहना है कि सारा को कम से कम अपने भाई को बर्थ डे विश करने के लिए कोई दूसरी तस्वीर चुननी चाहिए थी। वहीं, कुछ लोगों ने सारा को शर्म करने की हिदायत दे डाली। एक ने ट्रोल करते हुए कहा कि भला ऐसे पोज भाई के साथ कौन देता है। वहीं, एक यूजर ने सारा को डिफेंड करते हुए लिखा कि तहजीब बदन में नहीं बल्कि आंखों में होनी चाहिए।
TWEET: कोरोना पर फिल्ममेकर का ट्वीट, कहा- मौत भी मेड इन चाइना
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/03/04_01_2020-saaraa_19903526.jpg)
सारा के प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सारा की हाल ही में फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है। ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है। इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही हैं।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/03/sara.jpg)
सारा एक टैलेंटेड स्टार किड के तौर पर उभरने में कामयाब रही हैं। अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही वे फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं, लेकिन उनके हालिया पोस्ट पर वे काफी ट्रोल हो रही हैं और इसकी वजह उनका बोल्ड लुक है। दरअसल न्यू ईयर के बाद सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव पहुंची थीं। जहां सारा ने ट्रिप के दौरान अपने भाई के साथ कई तस्वीरें शेयर की थी। अब एक बार फिर सारा ने इब्राहिम को बर्थडे विश करने के लिए ट्रिप की फोटो शेयर की है। जिसमें वो बिकिनी पहने बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। सारा ने तस्वीरें सेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थ डे भाई। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि तुम्हें इसका अंदाजा भी नहीं है और आज मैं तुम्हें बेहद मिस भी कर रही हूं। काश तुम मेरे साथ होते।
Created On :   5 March 2020 5:51 PM IST
Tags
- बॉलीवुड
- बॉलीवुड़ न्यूज
- सारा अली खान
- एक्ट्रेस सारा अली खान
- फिल्म लव आज कल 2
- इब्राहिम अली खान
- सारा अली खान बिकिनी फोटो
- सारा अली खान बोल्ड अंदाज
- बॉलीवुड
- बॉलीवुड़ न्यूज
- सारा अली खान
- एक्ट्रेस सारा अली खान
- फिल्म लव आज कल 2
- इब्राहिम अली खान
- सारा अली खान बिकिनी फोटो
- सारा अली खान बोल्ड अंदाज
- बॉलीवुड
- बॉलीवुड़ न्यूज
- सारा अली खान
- एक्ट्रेस सारा अली खान
- फिल्म लव आज कल 2
- इब्राहिम अली खान
- सारा अली खान बिकिनी फोटो
- सारा अली खान बोल्ड अंदाज