CORONA VIRUS: महामारी से जूझ रहा संसार, जानें अनुष्का, अक्षय से लेकर अन्य स्टार्स ने कितना किया डोनेशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रही है। हर तरफ लोगों की जान जा रही है। इस वायरस ने अबतक 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली, वहीं लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। ऐसे में भारत देश को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन के चलते जहां देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, वहीं देश की जनता की भी हालत खराब है। देश की बिगड़ती हालत को देखते हुए पीएम मोदी ने रिलीफ फंड में दान देने की अपील की है। पीएम के अपील पर कई स्टार्स ने डोनेशन किया है। आइए जानते हैं किन-किन स्टार्स ने कितना-कितना दान किया है।
इन स्टार्स के अलावा भी कई स्टार्स ने भारत सरकार और राज्य सरकार की मदद की है। साउथ एक्टर राम चरण ने 70 लाख रुपये डोनेट किए हैं। वहीं एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखा- इस क्रीटिकल समय में, हर योगदान बेहद मदद कर सकता है! थोड़ा दान करके इस जन आंदोलन में शामिल हों। कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका सपोर्ट किया है। उन्होंने भी ट्वीट कर सभी को कॉन्ट्रीब्यूशन करने के लिए कहा है।
पवन कल्याण
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी पीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है। उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा- मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी की इंस्पायरिंग लीडरशिप कोरोना महामारी से निकाल लाएगा।
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रूपए का दान किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा- ये समय एख साथ खड़े होने का है, जिनको हमारी जरूरत है। कोरोना से लड़ने के लिए मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 50 लाख रूपए दे रहा हूं। सभी से विनती है कि घर पर ही रहें। #stayhome #staysafe 3jaihind #PMrelieffund
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने 21 लाख रुपये देने का एलान किया है। उन्होंने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि वो मानवता के लिए, देश के लिए और देश के नागरिकों के लिए पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये दान करने का संकल्प ले रहे हैं।
सुपरस्टार प्रभास
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी कोरोना से जंग में आर्थिक मदद दे रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार प्रभास ने भी करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने 3 करोड़ रुपये प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड, 50-50 लाख रुपये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50 लाख रुपये तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए कोरोना क्राइसिस चैरिटी में दिए हैं।
भूषण कुमार
टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "आज हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में हम सभी के द्वारा मदद किए जाने की सख्त जरूरत है। मैंने और सम्पूर्ण टी-सीरीज परिवार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ रुपये दान में देने का संकल्प लिया है। हम साथ में मिलकर इसका मुकाबला कर सकते हैं और हम करेंगे। जयहिंद।"
वरुण धवन
एक्टर वरुण धवन ने भी पीएम रिलीफ फंड में 30 लाख रूपए का दान किया है। वरुण ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- "मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपए का योगदान करने की शपथ लेता हूं। हम इससे जल्दी उबरेंगे। देश है तो हम हैं।"
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने भी एक करोड़ रूपए की बड़ी रकम दान की है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ये रकम दी है। कार्तिक ने एक करोड़ दान करने का एलान करते हुए लिखा, "ये समय देश के लिए एक साथ जुटने का है। मैं आज जो भी हूं, मैंने जो कुछ भी कमाया है ये सब सिर्फ हमारे देश के लोगों की वजह से कमाया है। इसीलिए मैं पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट कर रहा हूं। मैं अपने देशवासियों से भी अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी क्षमता के अनुसार आगे आएं और मदद करें।'' बता दें, कार्तिक को बॉलीवुड में आए अभी काफी कम समय हुआ है और ऐसे में इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस मुश्किल घड़ी में सरकार और देश के लोगों की मदद की है। हालांकि किस तरह की मदद की है और कितनी मदद की है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। अमिताभ ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए संकेत दिया है कि उन्होंने कोरोना से इस जंग में अपनी ओर से देश की मदद की है। बता दें अमिताभ से बार-बार डोनेशन को लेकर सवाल किया जा रहा था, जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वो पब्लिसिटी के लिए दान नहीं करते हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की ओर से इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके। बता दें, सलमान खान अक्सर लोगों की मदद के लिए सामने आते हैं।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर तीन करोड़ रुपये डोनेट किया है। हालांकि इन दोनों ने डोनेशन की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों ने कुल 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता PM CARES फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।
अक्षय कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के स्टार्स ने भी अबतक करोड़ों रूपए दान किया है। सबसे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की। अक्षय कुमार ने दान की राशि का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, "यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है और इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए। मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। जान बचाओ, जान है तो जहान है।"
Created On :   31 March 2020 12:52 PM IST
Tags
- सलमान खान
- बॉलीवुड
- प्रभास
- बॉलीवुड़ न्यूज
- कपिल शर्मा
- अक्ष्य कुमार
- अमिताभ बच्चन
- नजरबंद
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लॉक डाउन
- भारत बंद
- कोरोनावायरस के कारण भारत लॉकडाउन
- 21 दिन का लॉकडाउन
- सलमान खान
- बॉलीवुड
- प्रभास
- बॉलीवुड़ न्यूज
- कपिल शर्मा
- अक्ष्य कुमार
- अमिताभ बच्चन
- नजरबंद
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लॉक डाउन
- भारत बंद
- कोरोनावायरस के कारण भारत लॉकडाउन
- 21 दिन का लॉकडाउन
- सलमान खान
- बॉलीवुड
- प्रभास
- बॉलीवुड़ न्यूज
- कपिल शर्मा
- अक्ष्य कुमार
- अमिताभ बच्चन
- नजरबंद
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लॉक डाउन
- भारत बंद
- कोरोनावायरस के कारण भारत लॉकडाउन
- 21 दिन का लॉकडाउन