VIDEO: कियारा आडवाणी 2021 के लिए कैसे हो रही हैं तैयार, देंखिए
![bollywood actress kiara advani shares her workout video bollywood actress kiara advani shares her workout video](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/01/bollywood-actress-kiara-advani-shares-her-workout-video_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी साल 2021 के लिए कैसे तैयार हो रही हैं इसकी एक झलक उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की हैं। कियारा जिम में जमकर पसीने बहा रही हैं उन्होनें वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि "2021 के लिए तैयार हो रही हूंl" बता दें कि,अभिनेत्री मालदीव में अपने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नया साल सेलिब्रेट करने के बाद मुंबई वापस लौट आई हैं।
मालदीव से भारत वापस आने के बाद कियारा ने जिम में पसीना बहाना शुरु कर दिया हैं जिसको लेकर उन्होनें एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया।आप वीडियो में कियारा को वेट उठाते हुए देख सकते हैं। जिसे देखकर उनके फैंस वीडियो पर लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि, कियारा आडवाणी फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थी और इसके पहले उन्होंने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीl कियारा आडवाणी ने हाल ही में राज मेहता की फिल्म "जुग जुग जियो" की शूटिंग पूरी कर ली हैl इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह में भी नजर आएंगी।
Created On :   10 Jan 2021 5:15 PM IST