Twitter Trend: जेएनयू समर्थन के बाद ट्रेंड में दीपिका, हर घंटे बढ़ रही फॉलोवर्स की संख्या
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को इन दिनों कई मिली जुली परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जेएनयू स्टूडेंट्स से विश्वविद्यालय के कैंपस में मुलाकात करने के बाद, उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके लिए #BoycotttDeepika और #BoycottChhapaak जैसे ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद कुछ फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में नजर आए, जिसके चलते उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दो घंटे में उनके फॉलोवर्स की संख्या में करीब 2000 फॉलोअर्स और बढ़ते नजर आ रहे है।
बता दें जेएनयू छात्रों के समर्थन में आने से दीपिका को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक की उनकी फिल्म छपाक को भी बॉयकॉट करने की बात की जा रही है। वहीं जेएनयू में हुए हमले पर अपनी देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डर नहीं रहे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग चुप न रहें, खुलकर अपने विचार व्यक्त करें।
वेबसाइट socialblade.com के अनुसार मंगलवार तक उनके फॉलोवर्स की संख्या 18,303,429 थी, जो बुधवार को बढ़कर 18,304,476 हो गई। महज कुछ घंटों के अंदर ही यह आकड़ा हैरान कर देने वाला है।
Created On :   9 Jan 2020 8:27 AM IST