क्या इलियाना डिक्रूज हुई थी प्रेग्नेंटऔर कर चुकी हैं सुसाइड की कोशिश ! एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
By - Bhaskar Hindi |2 May 2021 6:25 AM GMT
क्या इलियाना डिक्रूज हुई थी प्रेग्नेंटऔर कर चुकी हैं सुसाइड की कोशिश ! एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर कई बातें सुर्खियों में रहती है। लेकिन इनमें से कुछ बातें महज अफवाह होती है। ऐसी ही एक अफवाह थी बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की। 2018 में इलियाना को लेकर दो खबरें सामने आई थी कि, वो प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अबॉर्शन करवाया है। दूसरी खबर के मुताबिक एक्ट्रेस ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। इन दोनों बातों को एक्ट्रेस ने अफवाह बताते हुए कहा कि,ये काफी दुखी करने वाला था। सच कहूं तो कुछ लोग ऐसी ही चीजें लिखते हैं।
क्या कहा इलियाना ने
- हाल ही में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मुझसे जुड़ी कुछ अफवाहें थी। एक खबर थीं कि, मैंने प्रेग्नेंट होने के बाद अपना अबॉर्शन करवा लिया है। ये काफी दुखी करने वाला था। सच कहूं तो कुछ लोग ऐसी ही चीजें लिखते हैं। ये बहुत बेतुका है।
- साल 2018 में उड़ा इस खबर के बात एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा था, "नॉट प्रेग्नेंट"।
- इलियाना आगे बताती हैं कि,एक और अफवाह थी कि मैंने सुसाइड कर लिया है, ना कि सुसाइड करने की कोशिश की है। ये बहुत दुखद था।
- एक्ट्रेस ने कहा, मैंने सुसाइड किया था लेकिन मैं बच गई और मेरी कामवाली ने इस बात को कन्फर्म किया है। जबकि मेरे घर में कोई भी कामवाली नहीं है, मैंने सुसाइड की कोशिश कभी नहीं की। मैं जिंदा थी। इस बात का कोई सेंस ही नहीं बनता। मुझे नहीं पता कि उन्हें इस तरह का स्टफ कहां से मिलता है।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो,हाल ही में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल में नजर आई है।
Created On :   2 May 2021 11:49 AM GMT
Next Story